Salman Khan: सलमान भाई के फैंस के लिए खुशखबरी है, कि वो एक बड़ी फिल्म के लिए गजनी वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस और अपने पुराने दोस्त, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ मिल रहे हैं। हमेशा की तरह, सलमान ईद 2025 पर धमाका करने की तैयारी में जुटे हैं!
बता दें कि सलमान (Salman Khan) ने खुद इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का उनाउंसमेंट किया है। सलमान और साजिद नाडियाडवाला, दोनों की जोड़ी ने ‘जुड़वाँ’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ जैसी हिट फ़िल्में दी हैं। ‘किक’ के बाद से ही फैंस इस जोड़ी के वापस आने का इंतज़ार कर रहे थे।
View this post on Instagram
अब बात करते हैं मुरुगादॉस की, तो ये वो बंदा हैं जिन्होंने ‘गजनी’, ‘हॉलिडे’ जैसी फ़िल्में दी हैं, और तमिल सिनेमा में इनका बड़ा नाम हैं। इन्होंने ‘गजनी’ से हिंदी डेब्यू किया था, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। तो वहीं साजिद नाडियाडवाला की सलमान के साथ ‘किक’ तो 200 करोड़ के पार गई थी।
ये भी देखें: Khan Superstars: अंबानी की पार्टी में क्यों खाली हाथ गए तीनों खान, नहीं दिया कोई गिफ्ट
खबरों की मानें तो ये नया धमाका ‘किक 2’ है। पहली ‘किक’ साजिद ने डायरेक्ट की थी, मगर सीक्वल मुरुगादॉस लेकर आ रहे हैं। इस बीच, सलमान ‘टाइगर 3’ की सफलता का मज़ा ले रहे हैं, जो अब प्राइम वीडियो पर भी आ गई है।
भाईजान की ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया है। इसके बारे में दबंग खान ने बताया कि दिवाली और विश्व कप वगैरह के बावजूद फ़िल्म चली, तो वो बहुत खुश हैं। वेल उनका ‘द बुल’ नाम का एक प्रोजेक्ट भी चल रहा है, जिसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। तो वहीं ‘टाइगर VS पठान’ भी पाइपलाइन में है।