मनोरंजन

Salman Khan: सलमान का ईदी तोहफा: ‘सिकंदर’ से मचाएंगे धमाल!

Salman Khan
Image Source - Instagram

Salman Khan: सलमान खान ने अपने चाहने वालों को ईद का एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की घोषणा की है, जो ईद 2025 में रिलीज़ होगी। ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके मशहूर निर्देशक ए. आर. मुरुगाडोस इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

Salman Khan

Image Source – Instagram

सलमान खान हमेशा से ईद के त्योहार को अपनी फिल्म रिलीज़ के लिए चुनते आए हैं। उनके चाहने वाले बेसब्री से हर साल सलमान की ईदी फिल्म का इंतज़ार करते हैं। सलमान और ए. आर. मुरुगाडोस इससे पहले भी ‘जय हो’ जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।

Salman Khan

Image Source – Instagram

ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी इस नई फिल्म का ऐलान करते हुए सलमान (Salman Khan) ने लिखा है, “इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद ‘सिकंदर’ से आ कर मिलो.. आप सभी को ईद मुबारक।” उन्होंने इस पोस्ट के साथ फिल्म का एक छोटा सा टीज़र भी शेयर किया है जिससे लगता है कि ये एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी।

Salman Khan

Image Source – Instagram

सलमान खान (Salman Khan) और ए. आर. मुरुगाडोस का साथ में काम करना दर्शकों के लिए एक रोमांचक बात है। ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, ‘सिकंदर’ से भी काफी उम्मीदें हैं। सलमान खान के चाहने वाले इस बड़ी और धमाकेदार फिल्म के लिए निश्चित रूप से उत्साहित होंगे।

Salman Khan

Image Source – Instagram

‘सिकंदर’ से पहले, सलमान खान (Salman Khan) की फ़िल्में ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ बड़े परदे पर आएंगी। सलमान के चाहने वालों के लिए अगले कुछ साल एक्शन और मनोरंजन से भरपूर रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Sandeep Reddy Vanga: फिल्म ‘एनिमल’ की इस कमी को लेकर अब पछता रहे हैं संदीप रंड्डी वांगा

You may also like