मनोरंजन

लॉरेंस बिश्नोई की वजह से ‘सिंघम अगेन’ से कटा सलमान खान का पत्ता

सलमान खान
Image Source - Web

सलमान खान के फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे कि अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान भी अपने सुपरकॉप अवतार में नजर आएंगे, लेकिन अब जो खबर आ रही है उसने उनके फैंस को काफी दुखी कर दिया है। हालांकि फैंस दुखी होने के साथ-साथ सलमान की सलामती के लिए ये कम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार भी हैं।

दरअसल मामला ये है कि 14 अक्टूबर को फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए सलमान खान का कैमियो शूट होना था, लेकिन 12 अक्टूबर को NCP नेता और सलमान खान के अच्छे दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या ने इस शूटिंग के प्लान को कैंसिल कर दिया। जानकारी हो कि बाबा सिद्दीकी का मर्डर कराने के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने की बात सामने आई है। ये वही लॉरेंस बिश्नोई है जो सलमान खान के जान का दुश्मन है। ऐसें सुपरस्टार की सुरक्षा के मद्देनजर ये डिसीजन लिया गया कि वो फिल्म की शूटिंग करने नहीं जाएंगे।

अब चुकी रोहित शेट्टी और अजय देवगन को ये फिल्म 18 अक्टूबर तक सेंसर सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड भेजना जरूरी था, इसलिए सलमान खान के साथ दूसरे किसी डेट पर शूट करना पॉसिबल नहीं था। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वजह से सलमान खान के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई, और उनके फैंस इस बड़े मौके से चूक गए। वैसे वो कहते हैं ना, कि जान बची तो लाखों पाएं। यहां पर ये कहावत पूरी तरह से सटीक बैठती है। वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिला चुनाव लड़ने का निमंत्रण, इस राजनीतिक पार्टी ने लिखी चिट्ठी

You may also like