मनोरंजन

Santosh Chordiya Death: मराठी हास्य अभिनेता संतोष चोरड़िया का निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Santosh Chordiya
Image Source - Web

Santosh Chordiya Death: मराठी के जाने माने अभिनेता और कॉमेडियन संतोष चोरड़िया का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसकी वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

Santosh Chordiya

Image Source – Instagram

समाजसेवी भी थे अभिनेता

एक शानदार अभिनेता और कॉमेडियन होने के साथ-साथ संतोष चोरड़िया (Santosh Chordiya) एक समाजसेवी भी थे, जो हमेशा लोगों की सेवा के लिए अग्रसर रहते थे. इसके अलावा वो राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते थे. एड्स से पीड़ित मरीजों के बीच एक्टर ने काफी खुशियां फैलाने का काम किया था. मराठी फिल्म इंमडस्ट्री के दमदार एक्टर के एकाएक देहांत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. उनके घर पर जाने से अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अच्छे लोगों का साथ बहुत जल्दी छूट जाता है.” तो वहीं एक और फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. हम सभी उन्हें बहुत मिस करेंगे.” इसके अलावा एक यूजर ने भगवान के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, “भगवान को ऐसा नहीं करना चाहिए था.”

Santosh Chordiya

Image Source – Instagram

57 साल की उम्र में हुआ निधन

अभिनेता और कॉमेडियन संतोष चोरड़िया (Santosh Chordiya) के परिवार में उनका एक बेटा अजिंक्य और एक बेटी अपूर्वा है. संतोष पिछले करीब 38 सालों से थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में काम कर रहे थे. ‘फूल 2 धमाल’ और ‘जीना इसी का नाम’ जैसे फेमस शोज में दमदार अभिनय के लिए वो काफी लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: Ravindra Berde Death: मराठी अभिनेता रवींद्र बेर्डे का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे कैंसर से

जूनियर महमूद के लिए लिखा था आखिरी पोस्ट

अभिनेता संतोष चोरड़िया (Santosh Chordiya) के निधन के बाद से अब उनका इंस्टाग्राम पर किया गया आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जूनियर महमूद के लिए किया था. जूनियर महमूद के निधन पर संतोष चोरड़िया ने एक वीडियो साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

ये भी पढ़ें: Most Searched People 2023: दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये एक्ट्रेस, एल्विश यादव का नाम भी शामिल

You may also like