मुंबई

मीरा-भायंदर में गंदे धंधे का भंडाफोड़! बांग्लादेशियों का गिरोह पकड़ा गया, दो महिलाओं की जान बचाई गई।

मीरा-भायंदर में गंदे धंधे का भंडाफोड़! बांग्लादेशियों का गिरोह पकड़ा गया, दो महिलाओं की जान बचाई गई।
Credit: FPJ

मीरा-भायंदर इलाका मुंबई के पास ही है। यहां कई तरह के लोग रहते हैं।  कुछ दिनों से पुलिस को खबर मिल रही थी कि इलाके में बाहर से आए कुछ लोग अवैध धंधे कर रहे हैं।

मीरा-भायंदर-वसई विरार पुलिस की एंटी-मानव तस्करी इकाई को पता चला कि बांग्लादेश से आए कुछ अपराधी यहां पर गलत काम कर रहे हैं।  इस गिरोह का सरगना था मोहम्मद आलमगीर मंडल उर्फ सुल्तान, जो वर्सोवा में रहता था। ये लोग मुंबई, ठाणे, काशीमीरा, और मीरा रोड इलाकों में कमरे किराए पर लेते थे और फिर वहां महिलाओं को फंसाकर गलत धंधा करवाते थे।

पुलिस ने बहुत ही होशियारी से इस गिरोह को पकड़ने की योजना बनाई। उन्होंने एक नकली ग्राहक को इन अपराधियों के पास भेजा। जैसे ही बात बन गई, पुलिस ने काशीमीरा हाईवे पर जाल बिछाया और सुल्तान और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सुल्तान के पास न तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा! यानि वो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। यह गिरोह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय था और वहीं से लोगों को फंसाता था। गिरफ्तार की गई महिलाओं को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- BMC में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश! रिश्वत लेते अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

You may also like