मनोरंजन

ब्रैड पिट को भी मात देते हैं Shahrukh Khan! बर्लिन में फैंस देखकर हैरान रह गया था फिल्म क्रू

Shahrukh Khan
Image Source - Instagram

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बादशाहत सिर्फ भारत में नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्टर अली खान ने एक मज़ेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया है कि जब वो शाहरुख खान के साथ बर्लिन में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उनके जन्मदिन पर होटल के बाहर फैंस का ऐसा हुजूम उमड़ा कि फिल्म का क्रू भी हैरान रह गया।

अली खान ने इस मौके पर ये भी बताया कि इस फिल्म के क्रू ने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट के साथ भी काम किया था, लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के जन्मदिन पर जितनी भीड़ थी, उतनी उन्होंने ब्रैड पिट के लिए भी नहीं देखी थी।

शाहरुख के दीवाने हैं यूरोप के लोग भी
अली खान के मुताबिक, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को विश करने के लिए यूरोप के कई देशों से लोग बर्लिन पहुंचे थे। सबसे अच्छी बात यह रही कि भीड़ देखकर शाहरुख ने खासतौर पर फैंस से मिलने का वक्त निकाला और उनका शुक्रिया किया।

अली खान ने सुनाए और भी किस्से
अली खान ने फिल्म ‘ए माइटी हार्ट’ में काम करने का अनुभव भी साझा किया, जिसमें उनके साथ हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली थीं। उन्होंने बताया कि कैसे मुंबई की एक पार्टी में एक एक्टर ने उनसे बदतमीज़ी की, लेकिन इरफान खान ने हालात को संभाल लिया। अली खान ने एंजेलिना जोली से हुई बातचीत का ज़िक्र करते हुए बताया कि वो बहुत ही साधारण हैं और बच्चों जैसी छोटी-छोटी बातें भी उनसे करती हैं।

इन किस्सों से पता चलता है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कितने लोकप्रिय स्टार हैं और लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं। साथ ही, इरफान खान और एंजेलिना जोली जैसे सितारों की सादगी भी इन कहानियों से झलकती है। अली खान ने शाहरुख के साथ जल्द ही फिर काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है।

ये भी पढ़ें: सलमान, शाहरुख, आमिर की तिकड़ी मचाएगी धमाल! बड़ी खबर आई सामने

You may also like