Shahrukh Khan: ईद के मौके पर सलमान खान के साथ-साथ शाहरुख खान ने भी अपने चाहने वालों को बड़ा सरप्राइज दिया। वो अपनी बालकनी से बाहर आए और फैंस को बधाई दी। हर साल की तरह इस बार भी ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा थी, जहां किंग खान ने बड़े ही खास अंदाज में फैंस को ईद की मुबारकबाद दी और उनके प्यार को एक्सेप्ट भी किया।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के चाहने वाले देश से कर विदेशों में भी बड़ी संख्या में हैं। हर खास मौके पर वो फैंस के लिए कुछ न कुछ खास करते हैं और बदले में फैंस भी इस प्यार को बरकरार रखते हैं। इस ईद के बेहद ही खास मौके पर उन्होंने अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को अपने आइकॉनिक अंदाज में बधाई दी, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शाहरुख के फैंस के लिए उनकी यह झलक बेहद खास रही और उन्होंने खुशी से चीख-पुकार कर इसका स्वागत किया। शाहरुख भी फैंस के इस प्यार को देखकर काफी भावुक दिखे।
वहीं अगर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद शानदार रहा। उनकी फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहींं अगर उनकी आनेवाली फिल्मों की बात करें तो अब वो YRF की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में नजर आने वाले हैं, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान के घर के पास हंगामा, पुलिस ने फैंस पर किया लाठीचार्ज