मुंबई के चांदनी बार में एक NGO कार्यकर्ता के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बार के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बार में अक्सर जाता था और मालिक को शक था कि वही पुलिस को बार की गतिविधियों के बारे में जानकारी देता है।
पीड़ित का नाम शमशेर शेख है और वह ठाणे के कोपरी में एक NGO में काम करते हैं। वारदात 3 अप्रैल की है। शमशेर के मुताबिक, 6 मार्च को पुलिस ने बार पर छापा मारा था और मालिक बलेंद्र चौधरी को लगा कि शमशेर ने ही पुलिस को सूचना दी थी।
3 अप्रैल को जब शमशेर दोबारा बार में गए तो चौधरी ने उनका फोन छीन लिया और ऊपर कमरे में ले जाकर पिटाई शुरू कर दी। चौधरी के साथ बार मैनेजर और दो अन्य स्टाफ ने उनसे 6,500 रुपये भी छीन लिए।
शमशेर के मुताबिक, चौधरी ने उनके फोन से पुलिस का नंबर देखा और कहा कि इससे शक साबित होता है। उन्हें रातभर स्टाफ रूम में बंद रखा गया और फिर सुबह ऑटो करके ऐरोली ब्रिज के पास छोड़ दिया गया।
चोट लगने की वजह से कुछ दिन बाद शमशेर ने अस्पताल में जांच कराई और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। चौधरी के अलावा पुलिस ने नीलेश शुक्ला (33), प्रकाश राय (56) और अभय गौतम (42) को भी गिरफ्तार कर लिया है।