बॉम्बे हाई कोर्ट ने दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु पद से जुड़े विवाद में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के धर्मगुरु पद को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है।
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के सौतेले भाई ताहिर फखरुद्दीन ने उनकी धर्मगुरु की पदवी को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
अब हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की धर्मगुरु के तौर पर स्थिति को बरकरार रखा है।
दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु का पद काफी महत्वपूर्ण होता है। इस विवाद के बाद अब कोर्ट के फैसले से समुदाय के अंदर चल रही खींचतान पर कुछ विराम लगने की उम्मीद है।