मुंबईदेश-विदेश

Shri Swami Samarth Maharaj: श्री स्वामी समर्थ महाराज के फोटो से छेड़छाड़ के मामले में नवघर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Shri Swami Samarth Maharaj

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Shri Swami Samarth Maharaj: श्री स्वामी समर्थ महाराज की फोटो से छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। ये फोटो मॉर्फ करके mojahid shaikh नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसकी शिकायत मीरा रोड की विधायिका गीता जैन ने पुलिस में की थी, कि फोटो को मॉर्फ कर धार्मिक उन्माद करने की कोशिश की जा रही है।

Shri Swami Samarth Maharaj

विधायिका की शिकायत के बाद नवघर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153(ए), 295(ए) सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2005 की धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच करने में जुट गई। जांच में नवघर पुलिस ने आरोपी को भायंदर पश्चिम के उत्तन से गिरफ्तार कर लिया है।

Shri Swami Samarth Maharaj

गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद शेख ने संत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो स्वामी जी के चेहरे पर लगा कर उसके नीचे ‘स्वामी सत्यनाशी महाराज’ लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया था, जो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

Shri Swami Samarth Maharaj

नवघर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मिरा भायंदर वसई विरार पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 प्रकाश गायकवाड़ ने कहा है कि युवाओं को ऐसे किसी भी तरह का पोस्ट नहीं करना चाहिए, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे

You may also like