अजब गजब

Snake Bites Girl Seven Times: सपने में भी डसता है सांप फिर मुंह से निकलने लगता झाग, साल में 7 बार डस चुका

Snake Bites Girl Seven Times: सपने में भी डसता है सांप फिर मुंह से निकलने लगता झाग, साल में 7 बार डस चुका

Snake Bites Girl Seven Times: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक अजीब घटना ने सबको हैरान कर दिया। इटायल गांव की 16 साल की डॉली सैनी को एक साल में सात बार एक सांप ने डंसा है। हर बार सांप उसकी एक ही उंगली को निशाना बनाता है और फिर गायब हो जाता है। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। लोग इसे पूर्वजन्म का बदला या दैवीय प्रकोप मान रहे हैं।

डॉली की मां ने बताया कि उनकी बेटी को नींद में सांप दिखता है। जागने पर उसके मुंह से झाग निकलता है और उंगली सूज जाती है। पहली बार खेत में धनिया काटते वक्त सांप ने उसे डंसा। फिर भाईदूज पर और बाद में उसकी बहन के ससुराल चिल्ली गांव में झाड़ू लगाते समय भी सांप ने उसी उंगली पर डंस लिया। हर बार परिवार उसे फौरन अस्पताल ले जाता है, जहां एंटी-वेनम इंजेक्शन से उसकी जान बचती है।

यह रहस्य और गहरा हो जाता है, क्योंकि सांप हर बार उसी जगह डंसता है। गांववाले कहते हैं कि डॉली के हाथ पर डंक के निशान साफ दिखते हैं। परिवार ने झाड़-फूंक और पूजा-पाठ भी करवाए, लेकिन सांप का डंसना नहीं रुका। डॉक्टरों का कहना है कि सांप शायद उसकी गंध से आकर्षित होता है, लेकिन बार-बार एक ही इंसान को डंसना अनसुना है। सोशल मीडिया पर यह कहानी तेजी से वायरल हो रही है, और लोग वैज्ञानिक जांच की मांग कर रहे हैं।

#SnakeBiteMystery #HamirpurNews #ViralStory #MysteriousIncident #UttarPradesh

ये भी पढ़ें: India First Malaria Vaccine Ready: भारतीय वैज्ञानिकों का कमाल! मलेरिया को जड़ से खत्म करेगा ये नया टीका!

You may also like