महाराष्ट्र

बदलापुर की घटना के खिलाफ सोलापुर के चित्रकार ने अपने चित्र के माध्यम से जताया विरोध

बदलापुर
Image Source- Web

सोलापुर के चित्रकार सचिन खरात ने कहा कि बदलापुर में हुई घटना को लेकर उन्हें बहुत दुख हुआ है। उन्होंने अपने एक चित्र के माध्यम से इस घटना का विरोध किया और इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी माना।

सचिन खरात ने कहा कि एक छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य होना बेहद भयावह है। उन्होंने ये चित्र सोलापुरवासियों की ओर से विरोध व्यक्त करने के लिए बनाया है। वे मानते हैं कि इस घटना से सभी को गहरा सदमा पहुंचा है, और वे खुद भी इस स्थिति से बहुत डरे हुए हैं क्योंकि उनके पास भी एक छोटी बेटी है।

चित्र और संदेश
सचिन खरात ने चित्र बनाकर इस घटना के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सोलापुर में इस मुद्दे पर कुछ ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उनके अनुसार, दोषियों को फांसी के अलावा अगर कोई अन्य सजा है, तो उसे जरूर लागू किया जाना चाहिए।

सचिन खरात ने ये भी कहा कि हमें अपनी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और सरकार से अनुरोध किया कि इस समस्या का समाधान तुरंत किया जाए।

ये भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप केस: संजय रॉय की ‘पशुओं के जैसा क्रूर’ प्रवृत्ति ने CBI को कर दिया हैरान

You may also like