महाराष्ट्र

पुणे रोडरेज केस में बेटे के कबूलनामे ने पिता को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

पुणे रोडरेज केस
Image Source - Web

पुणे रोडरेज केस में आरोपी नाबालिग के एक कबूलनामें ने बिल्डर पिता को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने जो जानकारी दी, उसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए। उसने बताया कि वो शराब पीने का आदि है, और उसे अच्छे से कार चलाने भी नहीं आती है। इन बातों से उसके पिता भली-भांति वाकिथ थे, लेकिन बावजूद इन सबके उन्होंने बेटे को पार्टी में जाने के लिए अपनी पोर्श कार दे दी।

गौरतलब है कि वक्त के साथ-साथ पुणे रोडरेज का मामला बुरी तरीके से तूल पकड़ता जा रहा है। जब से आरोपी नाबालिग को जमानत दी गई है, उसपर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच आरोपी के पुलिस के सामने कबूलनामे की बात ने तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसकाने का काम किया है। दरअसल उसने बताया कि उसने 12वीं की परीक्षा पास की थी। ऐसे में वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी इंजॉय करना चाहता था और अपने दिल की बात उसने अपने पिता से कही तो उन्होंने बेटे की बात मान ली और उसे पार्टी में जाने का परमिशन तो दिया ही, साथ ही अपनी पोर्श कार भी दे दी, ये जानते हुए कि उसे ना तो अच्छे से कार चलानी आती है और ना ही वो इस लायक है, क्योंकि उनका नाबालिक बेटा शराब पीने का आदि है।

मौके पर ही हो गई थी युवक युवती की मौत
बता दें कि ये घटना बीते शनिवार की है, जब पुणे के मशहूर बिल्डर विशाल अग्रवाल के बेटे ने बाइक पर सवार IT इंजीनियर्स युवक युवती को अपनी कार से टक्कर मार दी थी, जिसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त बिल्डर का नाबालिग बेटा नशे में धुत्त था और 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपने पिता की पोर्श कार को चला रहा था। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक का नाम अनीश अवधिया था, जो मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के रहने वाले थे, जबकि युवती अश्विनी कोष्टा जबलपुर की रहने वाली थी।

15 घंटे के अंदर आरोपी को मिल गई जमानत
जब हादसा हुआ था, तो मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई भी की थी व पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन महज 15 घंटे के अंदर कुछ शर्तों पर आरोपी को कोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई थी, जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

बार मालिक के ऊपर भी मामला दर्ज
बता दें कि आरोपी नाबालिग बेटे के कबूलनामें के बाद से उसके बिल्डर पिता विशाल अग्रवाल फरार थे, जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं आरोपी को पब और बार में एंट्री देने को लेकर मैनेजर सचिन काटकर, होटल ब्लैक के मालिक संदीप सांगले, प्रल्हाद भुटाडा और बार मैनेजर जयेश बोनकर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे-आगे होता है क्या।

ये भी पढ़ें: पुणे हिट-एंड-रन केस: फडणवीस का सख्त निर्देश, आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई

You may also like