Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म ‘मैं हूं ना’ में उनके अपोजिट शाहरुख खान होंगे। डायरेक्टर फराह खान ने इस बात को बिल्कुल सीक्रेट रखा था।
सुष्मिता ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि जब फराह ने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया था, तो उन्होंने बिना सोचे समझे हामी भर दी थी। उन्हें फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं पता था, न ही कहानी, न ही एक्टर्स।
एक दिन फराह ने उन्हें फिल्म सिटी बुलाया। वहां पहुंचने पर सुष्मिता ने देखा कि फराह किसी एक्टर से बात कर रही हैं। पास जाकर देखा तो वो शख्स शाहरुख खान थे। सुष्मिता ये देखकर चौंक गईं। उन्होंने फराह से कहा कि आपको ये बात बतानी चाहिए थी कि शाहरुख खान फिल्म में लीड एक्टर होंगे।
फराह ने वादा किया था कि पहली फिल्म सुष्मिता के साथ बनाएंगी
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बताया कि ‘सिर्फ तुम’ के गाने दिलबर-दिलबर शूट करते समय फराह ने उनसे वादा किया था कि जब भी वो पहली फिल्म बनाएंगी, तो उन्हें ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करेंगी। सुष्मिता ने भी हामी भर दी थी।
शाहरुख को सामने देख चौंक गईं सुष्मिता
2004 में फराह ने अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ की अनाउंसमेंट के बाद सुष्मिता को कॉल किया। सुष्मिता ने बिना एक मिनट देर किए हामी भर दी। सुष्मिता ने कहा- मैंने फराह से बिल्कुल नहीं पूछा था कि फिल्म कैसी होगी, उसकी कहानी कैसी होगी, या उसमें एक्टर्स कौन होंगे। मुझे फिल्म के बारे में कुछ भी आइडिया नहीं था।
एक दिन फराह ने मुझे फिल्म सिटी बुलाया। मैं गई तो देखा कि फराह किसी एक्टर से बात कर रही हैं। पास जाकर देखा तो वो शख्स शाहरुख खान थे। मेरे चेहरे पर हंसी और आश्चर्य दोनों था। मैंने फराह से कहा कि आपको ये बात बतानी चाहिए थी कि शाहरुख खान फिल्म में लीड एक्टर होंगे।
ये भी पढ़ें: Juhi Chawla: आमिर खान ने बर्थडे पर जुही चावला को दिया था सबसे सस्ता गिफ्ट, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की केमेस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी
फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की केमेस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी। शाहरुख खान फिल्म में आर्मी मैन बने रहते हैं। वे एक खास मकसद से कॉलेज में स्टूडेंट बनकर आते हैं। सुष्मिता उनकी टीचर रहती हैं। बाद में दोनों के बीच प्यार हो जाता है।
फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के अलावा जायेद खान और अमृता राव ने भी अहम रोल निभाया था। सुनील शेट्टी ने विलेन का किरदार निभाया था। ये फराह खान की पहली फिल्म थी। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं। फिल्म में शाहरुख के कॉलेज कैंपस में सुष्मिता रेड शिफॉन साड़ी पहनकर एंट्री करती हैं, जिसे शाहरुख देखते ही रह जाते हैं.