Juhi Chawla: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे आमिर खान ने उन्हें उनके जन्मदिन के मौके पर सबसे सस्ता गिफ्ट दिया था, जिसे देखकर जूही काफी हैरान हो गई थीं, लेकिन उन्हें वो बहुत पसंद भी आया था। तभी तो आज भी उस गिफ्ट को वो याद करती हैं।
एक्चुअली हाल ही में एक टीवी शो में बात करते हुए जूही चावला (Juhi Chawla) ने बताया कि, ये तब की बात है जब वे और आमिर खान ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनका बर्थडे था। ऐसे में शाम को आमिर खान उनके घर आए। वे जूही को बर्थडे विश करने आए थे। उस वक्त जूही के घर में हर कोई उनके बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड था।
जूही ने बताया कि आमिर आए, बैठे और उनके लिए एक छोटी सी चॉकलेट निकाली और कहा कि ये मेरा गिफ्ट है। जूही ने कहा कि ये उनका सबसे सस्ता गिफ्ट था, लेकिन ये उनके लिए सबसे खास भी था।
टीवी शो के दौरान आमिर खान से जुड़ी कई बातों को जूही ने शेयर किया। इसी बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि आमिर खान एक बहुत ही सरल और फ्रेंडली किस्म के इंसान हैं। वे हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
यकीनन ये किस्सा जूही चावला (Juhi Chawla) और आमिर खान की अच्छी दोस्ती को बयां करता है। इससे ये साबित होता है कि कैसे दोस्ती के लिए महंगे गिफ्ट की कोई जरूरत नहीं होती है। तभी तो, आज भले ही जूही चावला (Juhi Chawla) को किसी का दिया कोई महंगा गिफ्ट याद हो या ना हो, लेकिन आमिर खान का दिया वो सस्ता सा चॉलेट उन्हें इतने अच्छे से याद है। और वो उस याद से इतनी ज्यादा जुड़ी हैं, कि उसे याद कर भी उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल आ जाती है। वेल इस दोस्ती पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: Bollywood News: शिल्पा शेट्टी को ‘चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र’ पुरस्कार से किया गया सम्मानित































