खेल

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: शुभमन गिल कप्तान, रियान पराग समेत 4 नए खिलाड़ी!

टीम इंडिया का ऐलान
Image Source - Web

टीम इंडिया का ऐलान: BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए 24 जून को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है, यानी कि इस टीम के कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। जानकारी हो कि जिम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

6 जुलाई को सीरीज का पहला टी20 मैच हरारे में खेला जाना है। अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे और नीतीश कुमार को टीम में पहली बार मौका मिला है। दरअसल बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जिन खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है उनमें तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवि विश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और कप्तान शुभमन गिल के नाम शामिल हैं।

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 शेड्यूल
6 जुलाई से भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा शुरू हो रहा है। हरारे में होने वाले पहले टी20 में इस दिन दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हरारे में ही दूसरा टी20 7 जुलाई को खेला जाएगा। 10 जुलाई को तीसरा मैच, 13 को पांचवां और 14 जुलाई को आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। गौरतलब है कि सभी मैच हरारे में ही खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: SA vs WI: आखिरी 7 गेंदों में रोमांच, साउथ अफ्रीका की शानदार जीत और वेस्टइंडीज का टूटा सपना

You may also like

More in खेल