देश-विदेश

वीजा-फ्री ट्रैवल: बिना वीजा के रूस घूमने का सपना होगा सच! जानिए कब से शुरू होगी ये मस्ती

वीजा-फ्री ट्रैवल
Image Source - Web

वीजा-फ्री ट्रैवल: अब रूस घूमने का आपका सपना सच होने वाला है, वो भी बिना वीजा के! जी हां, आपने सही पढ़ा। भारत और रूस मिलकर एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के लोग बिना वीजा के एक-दूसरे के देश में घूम सकेंगे।

भारत और रूस के बीच दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों देश हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। अब दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नया समझौता होने वाला है।

वीजा-फ्री ट्रिप की तैयारी

रूस और भारत दोनों ही देशों के बीच बिना वीजा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर काम चल रहा है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के देश में बिना वीजा के 30 दिन तक रह सकेंगे।

कब होगी बातचीत?
इस समझौते पर अगले महीने यानी जून में दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू होगी। उम्मीद है कि 2024 के आखिर तक इस पर फैसला हो जाएगा। रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय के एक मंत्री ने कहा है कि रूस और भारत अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। दोनों देश इस समझौते को लेकर गंभीर हैं।

अगर ये समझौता होता है तो ये दोनों देशों के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी। इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच दोस्ती भी और गहरी होगी। जानकारी हो कि रूस पहले से ही चीन और ईरान के साथ वीजा-फ्री ट्रैवल समझौता कर चुका है। अब भारत के साथ भी इसी तरह का समझौता करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: जोंटी रोड्स ने मुंबई वालों को लगाई फटकार, बोले – कोस्टल रोड को रेसिंग ट्रैक समझ लिया है क्या?

 

 

You may also like