मुंबई पुलिस ने एक ऐसे चोर का भंडाफोर किया है, जो चोरी की बाइक का Reel बनाता और फिर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोज कर देता। फिर उस बाइक का दाम तय करके बेच दिया करता। इसके लिए वो मुंबई से बाइक की चोरी किया करता था। ये चोर इतने शातिर तरीके से अपने प्लान को अंजाम देता कि लोगों को बिल्कुल भी पता नहीं चलता कि उसे चोरी की बाई बेची गई है।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने गुजरात के वलसाड से इस चोर को गिरफ्तार किया है। चोर का नाम अनुराग सिंह है, जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। अनुराग मुंबई से चोरी की गई बाइक के रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड करता और फिर उसे बेच दिया करता था। यू ट्यूब पर उसके 4000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
17 जुलाई को मुंबई के रहने वाले यश कदम नाम के व्यक्ति की यामाहा बाइक चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उसने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। इसी बीच यश के एक दोस्त हर्षिल चोरड़िया ने यूट्यूब के एक रील पर देखा कि यश की ही बाइक है, सिर्फ उसके नंबर को आगे-पीछे कर दिया गया है। फिर उन्होंने गुजरात में रहनेवाले अपने कुछ दोस्तों से संपर्क किया और एडवांस में 10,000 रुपये भेज दिए।
हर्षिल और यश ने पुलिस को सारी बात बताई। तब पुलिस ने इनके साथ मिलकर जाल बिछाया और मुंबई पुलिस की टीम वलसाड पहुंच गई और अनुराग को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया।
खैर खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। पुलिस का दावा है कि अनुराग से पूछताछ के बाद कई और बड़े राज से पर्दा उठ सकता है।
ये भी पढ़ें: कोविड-19 के बाद थकान और अन्य समस्याएं: क्या कहते हैं विशेषज्ञ?