मुंबई

Billboard Incident: बिलबोर्ड हादसे का खलनायक उदयपुर में दबोचा गया

Billboard Incident
Image Source - Web

Billboard Incident: मुंबई के घाटकोपर में हुए दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की जान लेने वाले बिलबोर्ड कंपनी के मालिक को पुलिस ने आखिरकार उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल सोमवार को घाटकोपर में एक विशालकाय बिलबोर्ड के गिरने से कई गाड़ियां और लोग मलबे में दब गए थे। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।

कौन है आरोपी?
गिरफ्तार किया गया शख्स भावेश भिड़े है, जो बिलबोर्ड लगाने वाली कंपनी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है। हादसे के बाद से ही भावेश फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे उदयपुर से धर दबोचा है।

हादसे में और भी लाशें मिलीं 
बिलबोर्ड के मलबे से दो और शव मिले हैं, जो एक रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर और उनकी पत्नी के हैं। ये पति-पत्नी जाने माने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा मामी थे। दोनों पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए थे, तभी हादसा हो गया।

बीएमसी कमिश्नर ने बताया कि होर्डिंग रेलवे की जमीन पर लगाया गया था। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं कि नियमों का उल्लंघन करके होर्डिंग को लगाने की अनुमति कैसे दी गई।

ये गिरफ्तारी एक बड़ी राहत की बात है, लेकिन इससे सवाल उठता है कि आखिर इतना बड़ा होर्डिंग बिना किसी जांच के कैसे लगा दिया गया। क्या इसमें किसी अधिकारी की मिलीभगत है?

आपको जानकर हैरानी होगी कि भावेश भिड़े पर पहले से ही 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें रेप का एक मामला भी शामिल है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस हादसे के लिए उद्धव ठाकरे और संजय राउत को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें: 8 साल पहले ही अमिताव घोष ने कर दी थी भविष्यवाणी, मुंबई के होर्डिंग बनेंगे काल!

You may also like