लाइफ स्टाइल

बाथरूम में रखी ये 4 चीजें आपको बना सकती हैं कंगाल, अभी हटा दें

बाथरूम
Image Source - Web

कोई भी घर हो, ऑफिस हो, या फिर छोटा सा दुकान ही क्यों ना हो। हर जगह वास्तु का ध्यान रखना आवश्यक होता है, क्योंकि वास्तु हमारे जीवन पर गहरा असर डालता है। इसके बुरे और अच्छे दोनों परिणाम होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हुए खुद को परेशानियों से बचाएं। तो आइए जानते हैं घर में बने बाथरूम के जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में, जो काफी प्रभावी हो सकते हैं।

पौधा
इस बात की जानकारी शायद ही आपको हो, कि बाथरूम में या फिर बाथरूम के आस पास भी किसी भी तरह के पौधे को नहीं रखना चाहिए, इससे वास्तु दोष लगता है। तो अगर आप भी सजावट के नजरिये से बाथरूम या उसके आसपास कोई पौधा रखते हैं, तो अभी के अभी हटा दें।

टूटी चप्पल 
हममें से ज्यादातर लोग बाथरूम यूज करने के लिए अलग से वहां चप्पल रखते हैं। अगर आप भी बाथरूम में चप्पल रखते हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी वो चप्पल टूटी हुई ना हो, नहीं तो इससे वास्तु दोष लगने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अगर आपके बाथरूम की चप्पल टूटी हुई है, तो अभी के अभी हटा दें।

टूटा कांच
हम सभी बाथरूम में आइना जरूर रखते हैं, लेकिन अगर वो आइना या फिर किसी भी तरह का कोई कांच आपके बाथरूम में है और वो टूटा हुआ है तो अभी हटा दें, क्योंकि वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये भी आपको बुरे परिणाम दे सकते हैं।

गीले कपड़े
कई बार हम जल्दबाजी के चक्कर में, या फिर आलस्य की वजह से बाथरूम में गीले कपड़े छोड़ देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी ये आदत हमें वास्तु दोष का शिकार बना सकती है। जी हां दोस्तों, वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में गलती से भी गीले कपड़े नहीं रखने चाहिए, इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं।

दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हम मेहनत कर रहे होते हैं, लेकिन हमें उसके परिणाम उस मुताबिक नहीं मिलते। या फिर कई बार बेवजह ही घर का कोई सदस्य किसी न किसी वजह से बीमार रहता है। ऐसी कई परेशानियां हमें घेरे रहती हैं और हम चाहकर भी उससे पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाते हैं, तो संभव है कि आपके घर का वास्तु कहीं न कहीं खराब हो। तो किसी जानकार से दिखाएं और अपने वास्तु को ठीक करें, ताकि आपका जीवन सुखमय और बिना परेशानी के शांती से चलता रहे।

वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। और अपनी राय देने न भूलें।

ये भी पढ़ें: Viral Video: दिवाली पर थार में लाइट लगाकर फूंक दी पूरी गाड़ी, वायरल वीडियो देख सहम जाएंगे आप

 

You may also like