मनोरंजनमुंबई

सैफ अली खान के इन 2 रक्षक ने ही कर दिया हमलावर का काम आसान, वर्ना वो घर में घुस की नहीं पाता

सैफ अली खान
Image Source - Web

16 जनवरी 2025 की रात सैफ अली खान के लिए जानलेवा साबित होने वाली थी, लेकिन ईश्वर की कृपा और एक्टर की समझदारी कह सकते हैं कि वो बच गए। बड़ी ही आसानी से हमलावर शरीफुल सैफ के घर में घुस गया और उन्हें बुरी तरीके से घायल कर गया, और सैफ के सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड वाले तक उस हमलावार का बाल भी बांका नहीं कर पाए। निश्चित रूप से हैरानी की बात है, कि पॉश इलाके के जिस पॉश बिल्डिंग में सैफ अपनी फैमिली के साथ रहते हैं, उस पूरी बिल्डिंग में सभी के सभी हाईप्रोफाइल लोग ही रहते हैं, बावजूद इसके क्या वहां पर सिक्योरिटी इतनी कमजोर है कि कोई साधारण सा चोर किसी के घर में घुस जाए और हालात यहां तक पहुंच जाए।

तो हां, वहां की सिक्योरिटी के हालात का खुलासा सैफ अली खान के घर में उनपर हमला करने वाले शरीफुल ने ही कर दिया है। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, कैसे और कितनी आसानी से वो सैफ के एंटर कर गया था। उसने बताया कि जब वो सैफ की सोसायटी के मेन गेट पर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड चैन की नींद सो रहा था। आरोपी ने ये भी बताया कि उस सोसायटी में दो सुरक्षा गार्ड थे और दोनों की रात के उस सन्नाटे में सुकून से सो रहे थे। एक कैबिन में सो रहा था, तो दूसरा गेट के पास सो रहा था। हालांकि ये अलग बात है कि उस वक्त वो दोनों ही सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे, लेकिन लापरवाही का आलम ये रहा कि दोनोंम इस कदर घोड़े बेटकर सो रहे थे कि, शरीफुल के लिए सोसायटी में एंटर करना बांए हाथ का खेल हो गया।

यही नहीं, जांच में ये भी खुलासा हुआ कि उस सोसायटी की इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था, जिसकी वजह से हमलावर और ज्यादा निडर हो गया। उसने अपना जूता खोलकर बैग में रख लिया, ताकि चलने के दौरान जूते की आवाज न आए। साथ ही उसने अपना पोन भी बंद कर दिया, कि कहीं गलती से भी वो बज ना उठे।

इसके बाद जब वो दबे पांव सैफ के फ्लोर पर पहुंचा तो उसने देखा कि बाथरूम की खिड़की खुली थी और लाइट भी जल रही थी। बस क्या था, बिना किसी मगजमारी के वो बाथरूम के खिड़की से होकर सैफ के घर में घुस गया। वो घर में ताक-झांक कर ही रहा था कि सैफ की एक मेड ने उसे देख लिया और जैसे ही वो चीखी सैफ भी उठकर बाहर आ गए और पीछे से हमलावर को दबोच लिया, लेकिन उसने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया। वो भी एक-दो नहीं, बल्कि चाकू से उसने 6 बार सैफ पर हमला किया, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गए।

घरवालों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भागने में भी सफल हो गया। इधर सैफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चला। अब सैफ खतरे से बाहर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इधर ठाणे से मुंबई पुलिस ने हमलावर शरीफुल को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछ ताछ जारी है, जिसमें उसने कई खुलासे किए और ये साफ हो गया कि वो बांग्लादेशी है। पुलिस मामले की गहराई तक जाने के लिए हर एंगल से जांच में जुटी है। वेल इस पूरी खबर पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

You may also like