मुंबई

Thief gang: शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश, मलाड पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Thief gang: मुंबई पुलिस आए दिन कभी चोर, तो कभी चोरों के गैंग का पर्दाफाश करती रहती है, जिससे मुंबई को सेफ कहने वाले पूरी तरह से झूठे लगने लगते हैं। वेल आज फिर से मुंबई के मलाड इलाके में पुलिस ने चोर के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दिन-दहाड़े लोगों के घरों में घुसकर तिजोरी साफ कर दिया करते थे और घर के मालिक को इसकी भनक भी नहीं लगती थी।

पुलिस ने इस चोर गैंग के 3 लोगों को अपने हिरासत में लिया है। इन तीनों ने मिलकर अब तक 56 से ज्यादा घरों में चोरी को अंजाम दे दिया है। वैसे ये तो ऑन रिकॉर्ड है, पता नहीं सही रियल में इन्होंने कितनी सारी चोरियां की होगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि, ये चोर दिन दहाड़े चोरी कर कैसे लेते हैं, तो बता दें कि इनके चोरी करने का अंदाज बड़ा निराला है। ये लोग दिन भर इलाके में रेकी कर ये पता लगाते रहते हैं, कि किस सोसायटी में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। और जब इस तरह के सोसायटी का पता चल जाता है, तो चोरी का दूसरा पड़ाव इनका ये होता है कि, उस बिना सीसीटीवी वाले सोसायटी के किस घर में ताला लगा है। अब जैसे ही बंद घर का पता इन्हें चलता है, ये वहां पहुंच जाते हैं और अपने हाथ की सफाई से, बिना किसी के शक के घेरे में आए, ताला तोड़कर उस घर में घुस जाते हैं और सारा माल-पत्तर लेकर फरार हो जाते हैं। (Thief gang)

मालाड पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रविन्द्र पन्हाले ने बताया की 4 मार्च की शाम मालाड पुलिस स्टेशन के इलाके में भी एक दिन दहाड़े चोरी की वारदात सामने आई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया की उसके घर का ताला तोड़कर सोना, चांदी, हीरे और नगद कुल मिलाकर 8 लाख 50 हजार रूपये की चोरी हो गई है। इसके बाद मालाड पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमररों की छानबीन करने की शुरुआत कर दी।

ये भी पढ़ें: मुंबई में साइबर ठगों का धंधा फल-फूल रहा है! जनवरी में केस 15% बढ़े, पुलिस भी हैरान

सोसायटी के बाहर लगे सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने आसानी से तीनों आरोपी को धर दबोचा। भाई, ये चोर हैं, तो ये भी तो पुलिस है। वेल आरोपियों के नाम मोहम्मद खान, अमित यादव और देवाराम चौधरी है। तीनों नालासोपारा, डोम्बिवली और बैंग्लोर के रहने वाले हैं। इन तीनों आरोपीयों के ऊपर महाराष्ट्र और गुजरात में दिन दहाड़े चोरी करने के 26 मामले दर्ज हैं।

मालाड पुलिस ने आरोपीयों के पास से 8 तोला, सोना और नगद बरामद किया है। अब मालाड पुलिस ये जांच कर कर रही है, कि इनके गैंग में कितने लोग शामिल हैं और मुंबई में इन्होंने और कहां कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। (Thief gang)

ये भी पढ़ें: मुंबई-घर किराए पर देने का सोचा, पर हो गए ऑनलाइन ठगी का शिकार! साइबर चोरों का नया निशाना

You may also like