देश-विदेश

‘ये मोदी का PMO नहीं हो सकता…’ पद संभालते ही प्रधानमंत्री ने कही बड़ी बात

मोदी
Image Source - Web

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी का जोश अपने हाई लेवल पर है। सोमवार को अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, “हम उनमें से नहीं हैं, जिनका ऑफिस एक निश्चित टाइम पर खुलता और बंद होता हो। हम समय से बंधे हुए नहीं हैं, हम सीमा में रहकर सोचने वालों में से नहीं हैं, और ना ही हमारे प्रयासों का कोई मापदंड है। इन सबसे परे लोग ही मेरी टीम के हिस्सा हैं और पूरा देश उस टीम पर विश्वास करता है।”

अपने भाषण के दौरान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “हमारे देश में 10 साल पहले एक छवी बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है, एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है और मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और ना ही मैं शक्ति अर्जित करने के लिए सोचता हूं।” इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “हमने 2014 से जो कदम उठाए हैं, हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है। पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए और ये मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता।”

इसी दौरान पीएमओ अधिकारियों के संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “ये चुनाव आपके 10 साल के हर सरकारी कर्मचारियों के पुरुषार्थ को मुहर लगी हुई है। इस विजय के बड़े हकदार आप लोग हैं, इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के हर कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर दिया।”

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला है।

ये भी पढ़ें: Viral Video: शपथग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन के पीछे टहल रहा था तेंदुआ! जानें क्या है इस वीडियो का रहस्य

You may also like