देश-विदेश

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा: बद्रीनाथ यात्रियों की बस खाई में गिरी, 10 की मौत कई घायल

रुद्रप्रयाग
Image Source - Web

रुद्रप्रयाग जिले में 15 जून, 2024 को भयानक हादसा हुआ। चोपता क्षेत्र में बद्रीनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को ले जा रही एक मिनी बस सड़क से फिसलकर 250 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

घटना के अनुसार, नोएडा से बद्रीनाथ जा रही मिनी बस चोपता क्षेत्र में श्रीनगर की तरफ जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई। इसके बाद बस करीब 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि स्थानीय प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें हवाई मार्ग से एम्स रिषिकेश भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षबलों का बड़ा ऑपरेशन, 8 नक्सलियों को मार गिराने की खबर

You may also like