मुंबई के नजदीक नालासोपारा में एटीएम से पैसे निकालने के दौरान धोखाधड़ी करने वाले दो ठगों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएम धोखाधड़ी एक आम समस्या बनती जा रही है। ठग विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं।
मुंबई के नजदीक नालासोपारा में तुलिंज पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हिटाची कंपनी के एटीएम सेंटर से कार्ड धारकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो ठगों को रंगे हाथ पकड़ कर पब्लिक ने जमकर पिटाई की।
शिकायतकर्ता लोकल एक्जाक्यूटिव सागर सावंत ने बताया कि उन्हें एक कस्टमर ने फोन कर बताया कि वह तुलिंज स्थित एटीएम सेंटर से पांच हजार रूपये निकाला था। उन्हें रशीद तो मिला लेकिन पैसे नहीं निकले।
शिकायत कि गंभीरता को देखते हुए जब तत्काल सेंटर पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि किसी ने मशीन में काली पट्टी लगाया था, जिसके कारण पैसे नहीं निकले। सेंटर पर लगी सीसीटीवी चेक करने पर जिस व्यक्ति की फोटो दिखाई दी वह व्यक्ति भी सेंटर के समीप ही नजर आया।
ये भी पढ़ें: Hiren Bhagat: 164 करोड़ के हफ्ताखोर ने अपने कर्मचारी के नाम पर खोले थे चार बैंक लॉकर्स
लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद में आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि एटीएम में ठगी करने वाले लोगों ने मशीन के अंदर काली पट्टी लगा रखी थी। जिसके कारण ट्रांजक्शन पूरा होने के बावजूद रुपये नहीं निकलते। इसके बाद ठग रूपये निकालने के बहाने अंदर जाते हैं और अंदर फंसे हुए रूपये निकाल कर रफ्फुचक्कर हो जाते हैं।
एटीएम का इस्तेमाल करते समय लोगों को सावधान रहना चाहिए। यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो उन्हें तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए।