ई-नीलामी: अच्छी खबर! लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे जल्द ही एक सुविधा वापस ला रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रेनों में सामान बेचने वाले लाइसेंसधारी विक्रेताओं की वापसी की.
कुछ समय पहले तक लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा के दौरान पानी की बोतल, किताबें या कोई जरूरी सामान चाहिए होता था, तो उसे बेचने वाले विक्रेता आसानी से मिल जाते थे. लेकिन, कुछ कारणों के चलते यह सुविधा बंद कर दी गई थी.
ई-नीलामी के जरिए विक्रेताओं का चुनाव (Selection of Vendors Through E-Auction)
केंद्रीय रेलवे के मुंबई मंडल ने लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान बेचने के लिए लाइसेंसधारी विक्रेताओं का चुनाव करने के लिए ई-नीलामी का आयोजन करने का फैसला किया है. यह फैसला पिछले ठेकेदार द्वारा शुल्क का भुगतान न करने के कारण ठेका रद्द होने के बाद लिया गया है.
क्या सामान मिल पाएंगे (What Items Will Be Available)
इन विक्रेताओं को केवल वही सामान बेचने की अनुमति होगी जो खाने-पीने की चीज़ें नहीं हैं, जैसे स्टेशनरी, प्राथमिक उपचार किट और चार्जर जैसी चीज़ें.
कब से शुरू होगी ये सुविधा (When Will This Facility Start)
ई-नीलामी 21 जून को होगी और चुने गए ठेकेदार को ट्रेनों में अधिकतम 300 विक्रेताओं को तैनात करने की अनुमति दी जाएगी, जिसे बाद में 500 तक बढ़ाया जा सकता है.
फिलहाल लोकल ट्रेनों में नहीं (Not on Local Trains Yet)
हालांकि, फिलहाल मुंबई की लोकल ट्रेनों में लाइसेंसधारी विक्रेताओं को अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते हुई ई-नीलामी में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. रेलवे का कहना है कि यात्री संघों के साथ विचार-विमर्श के बाद जल्द ही संशोधित नियमों के साथ नई नीलामी की जाएगी.
तो अगली बार लंबी दूरी की यात्रा पर जाने पर आप अपनी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए इन विक्रेताओं से जरूरी सामान खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें: करण जौहर ने फिल्म “शादी के डायरेक्टर करण और जौहर” के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया