Vidyut Jammwal: बॉलीवुड एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं और वो इस फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल विद्युत जामवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां कुछ लोग ट्रेन में लटक कर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते थे कि एक चलती हुई ट्रेन के गेट पर लटक कर दो लोग स्टंट कर रहे हैं। विद्युत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “मैं इन डेयर डेविल्स को ट्रिब्यूट करता हूं।”
अब इस तरह से स्टंट करना किसी के लिए भी कितना खतरनाक हो सकता है, ये तो आप समझ ही सकते हैं, लेकिन विद्युत ने अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए इसकी सराहना कर दी, जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा और लोग भर भर के कमेंट की बरसात करने लगे। लोगों ने विद्युत को बुरी तरह से ट्रोल करने की शुरुआत कर दी।
किसी ने कमेंट में लिखा कि, डियर सर, हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन आप इस तरह की चीजों को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं। तो वहीं एक अन्य ने लिखा कि, इस तरह की चीजों को प्रमोट मत करो, क्या अब ये भी तुम्हें बताना पड़ेगा। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए ये लिख दिया कि, “आज आपने अपनी इज्जत गंवा दी”
बता दें कि इस तर ट्रोलर्स के निशाने पर आते ही विद्युत जामवाल को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने बिना देरी किए अपने इंस्टाग्राम पेज से उस वीडियो को डिलीट कर दिया।
वैसे बता दें कि कुछ दिनों पहले खुद का एक वीडियो विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वो ट्रेन पर चढ़कर दौड़ते हुए नजर आए थे। एक्टर का वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
View this post on Instagram
वेल अगर विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक की बात करें तो य एक सस्पोर्ट्स ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 23 फरवरी को थियेटरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं।