आये दिन कंट्रोवर्सी के चलते मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाला शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ ख़त्म हो चूका है और शो को अपना विनर भी मिल चूका है. एलवीश यादव ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर रहे और फुकरा इंसान उर्फ़ अभिषेक मल्हान शो के रनर अप रहे. भले ही फुकरा इंसान ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के विनर न रहे हों, लेकिन उन्होंने दर्शकों के बीच अलग हो जगह बनाई है. किसी की लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीता, तो किसी के झगड़े को दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया. बॉक्स ऑफिस पर छाया Shah Rukh Khan का जलवा, Biggest Opner फिल्म बनी ‘जवान’
हालांकि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ अब खत्म हो चूका है बावजूद इसके शो के कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं. इस बीच अभिषेक मल्हान, पलक पुरस्वानी और आकांक्षा पुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों कंटेस्टेंट्स मस्ती करते हुए रीयूनियन का मजा ले रहे हैं. गौरतलब है कि फुकरा इंसान उर्फ़ अभिषेक मल्हान ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, पलक पुरसवानी और आकांक्षा पुरी घर के अंदर ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई थीं. ये तीनों एक बार फिर घर से बाहर आने के बाद एक साथ पार्टी करते हुए नजर आए हैं.