दिल्ली में पानी का संकट: दोस्तों, आप सब जानते ही हैं कि दिल्ली में इन दिनों पानी का बड़ा संकट चल रहा है। गर्मी की वजह से हालात और भी खराब हो रहे हैं। चलिए समझते हैं कि आखिर ये नौबत क्यों आ गई और इसका हल क्या हो सकता है।
3.5 करोड़ लोगों का शहर भूखा-प्यासा!
बता दें कि दिल्ली में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग रहते हैं। इतनी बड़ी आबादी के लिए हर दिन 129 करोड़ गैलन यानी सवा अरब लीटर पानी चाहिए होता है। लेकिन सवाल ये है कि इतना पानी आता कहां से है?
पड़ोसियों पर निर्भर है दिल्ली
दिल्ली के आस-पास की अपनी नदियां या तो सूख गई हैं या फिर इतनी गंदी हो चुकी हैं कि उनका पानी पीने लायक नहीं रहा। ऐसे में राजधानी को पानी के लिए पड़ोसी राज्यों का मुंह ताकना पड़ता है।
हरियाणा से आता है यमुना का पानी
हरियाणा से यमुना नदी के जरिए, यूपी से गंगा नदी के जरिए और पंजाब से भाखड़ा-नांगल और रावी-ब्यास नदी से दिल्ली को पानी मिलता है।
हिमाचल पानी देने को तैयार नहीं
इस बीच हिमाचल प्रदेश को भी अतिरिक्त पानी देने को कहा गया था। पहले तो हिमाचल सरकार ने ऐसा करने की बात कही लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने कहा कि उनके पास खुद का पानी ही काफी नहीं है।
मुनक नहर से हो रही है पानी की चोरी
दूसरी तरफ, खबर है कि दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित मुनक नहर से पानी की चोरी भी धड़ल्ले से हो रही है। टैंकर माफिया इस नहर से सप्लाई होने वाले पानी को अवैध तरीके से निकाल रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने LG और कोर्ट से लगाई गुहार
दिल्ली सरकार ने इस पूरे मामले को लेकर राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। मंत्री आतिशी ने कहा है कि टैंकर माफिया दिल्ली से नहीं, हरियाणा से ऑपरेट करता है, ऐसे में दिल्ली सरकार उनके खिलाफ कुछ नहीं कर पा रही।
दिल्ली जल बोर्ड की क्या है जिम्मेदारी?
दिल्ली में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने का काम दिल्ली जल बोर्ड का है। ये दिल्ली का सरकारी विभाग है जो 1998 से काम कर रहा है। पीने का पानी पहुंचाना और गंदे पानी का निपटारा करना इसकी जिम्मेदारी है।
क्या हो सकते हैं समाधान?
मुझे लगता है कि पानी जैसी बुनियादी जरूरत को लेकर ऐसी बाधाएं नहीं आनी चाहिए। राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और नीति बनाकर इस समस्या का हल निकाला जा सकता है। साथ ही हमें पानी बचाने और नदियों को साफ रखने पर भी ध्यान देना होगा।
तो दोस्तों, ये थी दिल्ली के जल संकट की पूरी कहानी। उम्मीद है कि जल्द ही सबको साफ पानी मिल पाएगा। आप भी अपने सुझाव जरूर दें कि इस समस्या से कैसे निपटा जा सकता है।