ऑनटीवी स्पेशल

West Bengal: प्रेम शुक्ल का ममता सरकार पर हमला, कहा, ‘TMC का मतलब तुष्टिकरण, माफिया और क्राइम’

प्रेम शुक्ल
प्रेम शुक्ल

West Bengal: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने मुंबई स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, पंजाब की भगवंत मान सरकार और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। भाजपा प्रवक्ता शुक्ल ने आरोप लगाया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता के लालच में बंगाल को ‘बांग्लादेश’ बनाने की राह पर अग्रसर हैं।

बंगाल में ‘डेमोग्राफी’ बदलने का खतरनाक खेल
प्रेम शुक्ल ने बंगाल के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र की एक हृदयविदारक घटना का जिक्र करते हुए ममता सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि:

  • BLO की आत्महत्या: बूथ क्रमांक 110 के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अशोक दास ने टीएमसी नेताओं के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
  • धमकी का आरोप: टीएमसी नेता अनन्या बनर्जी और राजू बिस्वास ने अशोक दास पर दबाव बनाया कि वे मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम न काटें। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
  • T-M-C की नई परिभाषा:  भाजपा प्रवक्ता शुक्ल ने कहा कि अब टीएमसी का अर्थ बदल चुका है— T से तुष्टिकरण, M से माफिया और C से क्राइम नेटवर्क।

घुसपैठ को सरकारी संरक्षण और सुरक्षा में सेंध
भाजपा प्रवक्ता ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि बंगाल सरकार जानबूझकर सीमा सुरक्षा में बाधा डाल रही है।

  • फेंसिंग का विरोध: केंद्र सरकार द्वारा बार-बार मांग के बावजूद ममता सरकार सीमा पर फेंसिंग के लिए 72 क्लस्टर बीएसएफ के हवाले नहीं कर रही है।
  • दस्तावेजों का व्यापार: उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी नेता घुसपैठियों से पैसे लेकर उनके अवैध दस्तावेज बनवाते हैं ताकि उनका वोट बैंक सुरक्षित रहे।
  • हिंसा का नंगा नाच: उत्तरी दिनाजपुर के चाकुलिया में चुनाव कार्यालय की मशीनों को तोड़ना और आगजनी करना यह दर्शाता है कि ममता बनर्जी संविधान का सम्मान नहीं करतीं।

पंजाब में ‘आपातकाल’ जैसे हालात
भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने पंजाब की आप सरकार की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने बठिंडा में ‘पंजाब केसरी’ अखबार के कार्यालय पर की गई छापेमारी को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में मुख्यमंत्री भगवंत मान आपातकाल जैसी अलोकतांत्रिक हरकतें कर रहे हैं।

कांग्रेस विधायक का शर्मनाक बयान और नारी विरोधी सोच
मध्य प्रदेश के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा महिलाओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर श्री शुक्ल ने कड़ी आपत्ति जताई।

  • विकृत मानसिकता: बरैया का महिलाओं और अनुसूचित जाति की महिलाओं को लेकर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि उनकी विकृत मानसिकता का परिचायक है।
  • सोनिया-प्रियंका पर सवाल: भाजपा प्रवक्ता शुक्ल ने पूछा कि “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी ऐसे ‘विक्षिप्त’ व्यक्ति को अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त कर रही हैं? क्या कांग्रेस के लिए महिला सम्मान से बड़ा वोट बैंक है?

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल की इस प्रेस वार्ता ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A.) की अंतर्धाराओं पर कड़ा प्रहार किया है। बंगाल में घुसपैठ, पंजाब में प्रेस का दमन और मध्य प्रदेश में महिलाओं का अपमान—इन तीनों मुद्दों को जोड़कर भाजपा ने विपक्ष को घेरे में खड़ा कर दिया है।

You may also like