भारत के जाने माने कवि कुमार विश्वास अपनी शानदार और वजनदार कविताओं की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी कविताएं लोगों के दिलों को इस कदर जीतती है कि लोगों दिलो-दिमाग से लेकर जुबान छा जाती है। कविता की हर पंक्ति लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर करती है, लेकिन इन दिनो कुमार विश्वास अपनी कविता नहीं, बल्कि अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हैं। और वो बैबाक बयान उन्होंने बॉलीवुड के फेमस एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान के नाम को लेकर दिया है।
दरअसल कुमार विश्वास ने सीधे तौर पर बिना नाम लिए सैफ अली खान और करीना कपूर खान पर निशाना साधा है। मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उनम्होंने कहा कि बॉलीवुड के इस सितारों को अपने बच्चों के नाम रखने के लिए क्या कोई और नाम नहीं मिला। उन्होंने कहा कि, “अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हम बनाएंगे और हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं। इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, युनूस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला।”
“इसे तो खलनायक तक नहीं बनने दिया जाएगा”
कुमार विश्वास ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “जिस बद्तमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए। और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, इसे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना। ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है।”
गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास अपने किसी विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आए हों। कुछ दिनों पहले की ही बात है जब उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर बयान दिया था, और उनके उस बयान ने भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल कुमार विश्वास ने एक प्रोग्राम में कहा था कि, “अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद करवाइए। एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालिया उठें। अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं और गीता सुनवाएं। अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शत्रुध्न सिन्हा के मुंबई स्थित घर का नाम रामायण है। और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम धर्म के जहीर इकबाल से शादी की है। ऐसे में उनके बयान को उनसे ही जोड़कर देखा गया। हालांकि बाद में कुमार विश्वास ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था।
खैर कुमार विश्वास का इरादा जो भी हो, लेकिन उनके इस बयान पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरू बताएं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड से परेशान हुए अनुराग कश्यप, मुंबई छोड़ने का किया ऐलान