Mumbai News: ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र के रहने वाले आशु की कहानी काफी दिलचस्प है. यूं कह सकते हैं कि उसकी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल आशु ने 6 साल पहले, जब वो मात्र 17 साल का था, अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़ दिया था. उसके पिता उसे इसलिए डांटते और कभी कभार पिटाई भी करते थे, क्योंकि उसे पढ़ने में मन नहीं लगता था. ऐसे में परेशान होकर उसने घर छोड़ने प्लान बनाया और साल 2018 में उसने अपने प्लान को अंजाम भी दे दिया. बिना किसी को बताए बस अपने आधार कार्ड के साथ वो अपने घर से निकल पड़ा. बस पकड़ी और कानपूर पहुंच गया. कानपूर में उसने करीब 7 महीने बिताए और फिर नोएडा चला गया. यहां भी वो करीब 4 महीने रहा. फिर इसके बाद सपनों की नगरी मुंबई आ गया.
कानपूर और नोएडा में रहते हुए उसने होटलों में काम किया, ताकि दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो सके. और जब मुंबई आया तो यहां उसने होटलों में भी काम किया और कुछ दिन कटल सेंटर में भी काम किया. साथ ही उसने किसी तरह से अपना ग्रेजुएशन भी कंप्लीट किया. और फिर एक रियल स्टेट कंपनी में काम करने लगा. थोड़ा एक्सपीरिएंस मिला तो कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उसने खुद की एक कंपनी खोल ली और छोटा-मोटा काम करने लगा. धीरे-धीरे दोस्तों की मदद से वो बड़े-बड़े काम भी लेने लगा और हालात ऐसे बन गए कि रियल स्टेट के बिजनेस में वो लाखों रुपये महीने कमाने लगा. अपने काम को सही से अंजाम देने के लिए उसने अपने आधार कार्ड पर एक नया नंबर भी लिया था. (Mumbai News)
इधर मुंबई में आशु करोड़पती बनने के अपने सपने को साकार करने में लगा था, तो वहीं दूसरी ओर उसका परेशान परिवार उसे ढूंढने में लगा था. वो अपने बेटे को तलाशने की लाख कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें उसका कोई पता नहीं चला. उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस भी उसे नहीं ढूंढ पाई. अब आशु का परिवार ये सोचने लग गया था, कि उनका बेटा अब शायद कभी वापस नहीं लौटेगा.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: ठाणे के 26 वर्षीय मृतक भाविन भानुशाली ने 9 लोगों को दिया नया जीवन, परिवार ने लिया बड़ा फैसला
लेकिन हाल ही में, एक चमत्कार हुआ. पुलिस ने आशु के आधार कार्ड के नंबर को ट्रेस किया और उसे मुंबई में पा लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे ग्वालियर लाकर उसके परिवार से मिलवाया. कहते हैं कि आशु और उसके परिवार वालों का भावुक मिलन को देख पुलिस वाले भी इमोशनल हो गए थे. आशु ने अपने पिता से माफी मांगी और उन्हें अपनी सारी कहानी बताई. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: गढ़चिरौली में अब नक्सल नहीं, निकल रहे विनर्स, मुंबई मैराथन में कई को मिले मेडल