Navi Mumbai में आखिर क्या हो रहा है? किसके निशाने पर आ रहे हैं शहर के मासूम बच्चे? कौन कर रहा है इन्हें लापता? ऐसे सवालों से न सिर्फ नवी मुंबई, बल्कि पूरी मुंबई दहल रही है. शहर का हर पैरेंट्स डर के साए में है, क्योंकि सिर्फ और सिर्फ 4 दिनों में पूरे 12 बच्चे लापता हो गए हैं. उनमें से अबतक सिर्फ 4 बच्चों की पता लग पाया है.
Navi Mumbai में बच्चों के लापता होने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. नवी मुंबई और पनवेल से एक के बाद एक बच्चे गायब हो रहे हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ पाने में असमर्थ नजर आ रही है. बच्चों के पैरेंट्स को शक है कि उन मासूमों का अपहरण किया गया गया है. ऐसे में हर एक बच्चे के पैरेंट्स परेशान और सजग हो गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों के दौरान 7 नाबालिग लड़कियां और 5 लड़कों के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई जा चुकी है. हालांकि अब तक इनमें से 4 बच्चों का पता चल जाने का दावा पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि पिछले महीने जो बच्चे गायब हुए थे, उनके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
अब तक कई मामले आ चुके हैं समाने
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतरा विचारे नाम की 13 वर्षीय बच्ची पिछले रविवार को अपने एक दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गई थी, जिसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी. इसके अलावा आरती वाल्मीकि नाम की 12 वर्ष की लड़की भी फिछले शनिवार को अपने घर से लापता है. आरती आठवीं क्लास में पढ़ाई करती है. आरती के माता-पिता नौकरी करते हैं. कहा जा रहा है कि आरती दिव्या के साथ विरार स्थित जीवदानी माता के दर्शन करने गई थी. लापता होने की शिकायत दर्ज करने के बाद कलंबोली पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. इसके अलावा शनिवार को ही 16 साल की सरिता विश्वकर्मा भी पनवेल से लापता थी, जिसे पुलिस ने ढूंढ लिया है. इतना ही नहीं 1 दिसंबर को 16 साल की आयशा नावजेकर और हाजर मंसूरी भी पनवेल से लापता है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 1 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
वापस नहीं लौटी नाबालिग लड़की
एक 14 साल की लड़की अपने किसी दोस्त के यहां धार्मिक सभा में गई थी, जहां से वो वापस नहीं लौटी. सोमवार को कमोठे में 12 साल की लड़की अपने घर से बाहर गई थी, जिसके बाद वो लापता हो गई. इसके अलावा रबाले की रहने वाली 13 साल की एक लड़की स्कूल से वापस नहीं लौटी. हालांकि इसे एरोली (Navi Mumbai) से बरामद कर लिया गया. वहीं 13 साल का एक लड़का रबाले के सार्वजनिक शौचालय में गया था, जहां से वो वापस नहीं लौटा. इसी दौरान एनआरआई पुलिस स्टेशन क्षेत्र से भी बुधवार को 3 बच्चे लापता हो गए हैं.
CCTV फुटेज दी फिर भी सुराग नहीं
इस तरह बच्चों के लापता होने से सभी पैरेंट्स परेशान और चिंतित हैं. कोपरखैरने के सेक्टर 19 में रहनेवाले 14 वर्ष के विजय प्रकाश यादव पिछले महीने घर से बाहर खेलने के लिए गया हुआ था, लेकिन देर रात तक जब वो वापस घर नहीं लौटा तो पैरेंट्स ने ढूंढने की शुरुआत की. नहीं मिलने पर कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. विजय प्रकाश के पिता ने बताया कि कोपरखैरने रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज में उनका बेटा प्लेटफॉर्म पर दिख रहा है, लेकिन फिर उसके बाद वो कहां चला गया कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वो बच्चों को ढूंढने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है, जो लापता बच्चों की तलाश करने में जुटी है.