फाइनेंस

आधार कार्ड बना आपका ATM, अब बैंक जाए बिना ही निकालें पैसे!

आधार कार्ड बना आपका ATM, अब बैंक जाए बिना ही निकालें पैसे!

क्या आपने कभी सोचा है कि आप बिना बैंक जाए अपने आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं? हैरान मत होइए, ये बिल्कुल सच है! आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) नाम की तकनीक से ये मुमकिन हो गया है। इसके ज़रिए आप आधार से जुड़े अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालना, जांच करना, भेजना जैसे बैंकिंग काम आसानी से कर सकते हैं।

AEPS को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बनाया है। ये एक बैंक आधारित मॉडल है, जो आधार पहचान का इस्तेमाल करते हुए लेन-देन को बेहद आसान बनाता है। इस सेवा का फायदा उठाने के लिए आपके पास आधार से जुड़ा एक बैंक खाता होना ज़रूरी है।

आधार के ज़रिए पेमेंट की सबसे बढ़िया बात ये है कि आपको बैंक तक जाने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए सरकार ने ‘बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स’ (BC) या ‘बैंक मित्र’ नियुक्त किए हैं। इनके पास छोटे माइक्रो-ATM सरीखे डिवाइस होते हैं। आप इन्हीं बैंक मित्रों के द्वारा ये सेवा आसानी से ले सकते हैं। मान लीजिए, आपको अपने आधार से जुड़े खाते से पैसा निकालना है। इसके लिए बस नज़दीकी बैंक मित्र के पास जाएं, उन्हें अपना आधार नंबर और बैंक का नाम बताएं, अपनी अंगुली का निशान (बायोमेट्रिक) दें, और पैसे ले लें!

AEPS ग्रामीण इलाकों या उन जगहों के लिए वरदान समान है जहां बैंक की सुविधाएं आसानी से नहीं  मिलती हैं। ये तकनीक वित्तीय समावेश को बढ़ा रही है, यानी देश के हर कोने तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंच रही हैं। इससे गरीब तबके के लोग भी आसानी से  बैंकिंग लेन-देन कर सकेंगे।

आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (AEPS) के माध्यम से आप कई तरह के काम कर सकते हैं:

  • बैलेंस पता करना
  • पैसे निकालना
  • पैसे जमा करना
  • एक आधार से दूसरे आधार खाते में पैसे भेजना
  • दुकानदारों को डिजिटल भुगतान करना
यह भी पढ़ेंः शेयर बाजार के जालसाजों से सावधान! मुंबई पुलिस ने बताए बचने के तरीके

You may also like