महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी गिरफ्तार, नकली दस्तावेज भी किए जब्त

बांग्लादेशी
Image Source - Web

महाराष्ट्र में ठाणे सहित अन्य तीन जिलों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस की मदद से महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पिछले चार दिनों में मुंबई, नांदेड़, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर से नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों में 15 पुरुष सहित एक महिला शामिल बताई होने की बात कही जा रही है। खबर है कि जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करके सभी ने आधार कार्ड बनवाए थे। महाराष्ट्र पुलिस ने उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम सहित कानूनी प्रावधानों के तहत  5 मामले दर्ज किए हैं।

एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने विशेष अभियान के तहत एटीएस ने 19 मामलों में 49 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में ठाणे पुलिस ने मंगलवार को मनकोली इलाके के प्रेरणा कॉम्प्लेक्स स्थित गोदाम पर छापा मारकर 7 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा। सातों उस गोदाम में काम कर रहे थे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: Water Tax Hike in Mumbai: मुंबईवासियों की जेब पर बोझ, 2025-26 में पानी के बिल में भारी वृद्धि की आशंका

You may also like