मुंबई

मुंबई वालों खुशखबरी! 10 जून को खुल रहा है कोस्टल रोड का दूसरा फेज

मुंबई वालों खुशखबरी! 10 जून को खुल रहा है कोस्टल रोड का दूसरा फेज
सीएम शिंदे ने किया ऐलान, लीकेज की समस्या पर भी दिया भरोसा

मुंबई के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ऐलान किया कि मरीन ड्राइव से वर्ली के बीच कोस्टल रोड का दूसरा फेज 10 जून तक खुल जाएगा।

लीकेज की समस्या का होगा समाधान

सीएम शिंदे ने मरीन ड्राइव की तरफ वाली सुरंग में पानी के रिसाव का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सुरंग के कुछ जोड़ों में लीकेज है, जिसे पॉलिमर ग्राउटिंग से ठीक किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि बारिश में भी पानी न रिसें, इसके लिए सभी 25 जोड़ों पर पॉलिमर ग्राउटिंग की जाएगी।

मरम्मत के काम से ट्रैफिक नहीं होगा प्रभावित

सीएम शिंदे ने भरोसा दिलाया कि मरम्मत का काम चलने से गाड़ियों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा और लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।

ठाकरे ने लगाया आरोप

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि अगर महा विकास आघाड़ी सरकार सत्ता में होती तो कोस्टल रोड दिसंबर 2023 तक पूरी होकर खुल जाती। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने काम को धीमा कर दिया और लागत बढ़ा दी।

क्या ये वाकई सच है?

आदित्य ठाकरे का ये आरोप कितना सही है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल मुंबई वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्हें जल्द ही कोस्टल रोड का दूसरा फेज मिल जाएगा, जिससे ट्रैफिक की समस्या से थोड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: बंगाल की राजनीति में भूचाल: पीएम मोदी का टीएमसी पर तीखा प्रहार!

You may also like