मनोरंजन

मिस्टर एंड मिसेज बनने का सौभाग्य मिला: परिणीति चोपड़ा

Parineeti Chopra & Raghav Chadha Weeding
First Pic Of Parineeti Chopra-Raghav Chadha After Wedding (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने रविवार को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लिए. शादी में  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल थे. परिणीति चोपड़ा की करीबी दोस्त सानिया मिर्जा और दुल्हन का वॉर्डरोब डिजाइन करने वाले मनीष मल्होत्रा ​​भी शादी में शामिल हुए. हालांकि कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से बॉलीवुड के गॉसिप किंग करण जौहर इस शादी में शामिल नहीं हो पाए. वहीं प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा भी इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाई.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उनके पोस्ट करते ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. शेयर की गई फोटो में परिणीति और राघव की जयमाला और फेरों की झलक देखने को मिल रही है. परिणीति ने ब्राइडल ब्लश लहंगा पहना है, जिसमें वे बेहद खुबसूरत नज़र आ रही हैं, वहीं राघव क्रीम शेरवानी में नज़र आ रहे हैं.

शेयर की गए पोस्ट में परिणीति ने कैप्शन में लिखा है,

लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला. एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे.”

-परिणीति चोपड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

बता दें कि शादी का जश्न कल उदयपुर के लीला पैलेस होटल में हुआ. जयमाला के बाद फेरे हुए और फिर विदाई हुई. शादी से पहले के समारोहों में हल्दी, मेहंदी और 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत शामिल था, जहां गायक नवराज हंस ने लाइव परफोर्मेंस दी. पिछले सप्ताह, नई दिल्ली में एक अरदास और एक सूफ़ी रात्रि का भी आयोजन किया गया था.

You may also like