बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ का उनके फैंस बेसब्रसी से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ किया है.
टीज़र में रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर को एक वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते हुए दिखाया गया है. उन्हें दुख है कि अपने प्यारे देश के लिए 20 साल इमानदारी से सेवा करने के बाद, उनके साथ गद्दार जैसा व्यवहार किया गया. उन्हें उम्मीद है कि भारत किसी दिन उनके बेटे को बताएगा कि वह देशद्रोही है या देशभक्त. टीज़र में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. टीज़र देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी टाइगर ज़िंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं के बाद की है. FARREY Teaser: सलमान खान की भतीजी अलीज़ेह की पहली फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़
जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/TXRz13oU30
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 27, 2023
बता दें कि ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ ने जोया का ही किरदार निभाया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. आदित्य चोपड़ा ने कहानीकार के रूप में भी काम किया. प्रीतम फिल्म के संगीत निर्देशक हैं, जो हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी.