हाल ही में एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ रिश्ते में आने के बाद से उन्हें काम के कम मौके मिल रहे हैं.
उन्होंने लिखा, “क्या वाकई हम अभी भी अंधकार युग में जी रहे हैं, जहां ये सोचा जाता है कि किसी सफल पार्टनर के साथ रिश्ते में होने वाली औरत को अब खुद का खर्च उठाने की जरूरत नहीं है? या किराया और बिल नहीं भरने होते? या उसे अपने काम पर गर्व नहीं हो सकता और खुद का और अपने परिवार का ख्याल नहीं रखना चाहिए? ये कैसी पुरानी सोच है!”
ऋतिक के साथ रिश्ते की खबर सामने आने के बाद से सबा को कई तरह की बातें सुननी पड़ीं और उन्हें काफी आंका गया. ये वो मुश्किलें हैं जो अक्सर पब्लिक फिगर, खासकर महिलाओं को, तब झेलनी पड़ती हैं जब उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में आ जाती है.
लेकिन ये सिर्फ फिल्मी सितारों के साथ ही नहीं होता. कई बार आम लोगों के लिए भी बाहरी लोगों की राय उनकी प्रतिभा और ख्वाहिशों पर हावी हो सकती है. ऐसे में अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने के लिए बाहरी लोगों की राय को संभालना सीखना बहुत जरूरी है.
नेहा चड्ढाम, कैडंबम्स हॉस्पिटल्स और माइंडटॉक की सीनियर साइकोलॉजिस्ट और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का कहना है कि सबा जैसी हस्तियों के मामले में, शोहरत उनकी निजी जिंदगी को लगातार लोगों की नजरों के सामने खड़ा कर देती है. “उनके रिश्ते, परिवारिक मामले और यहां तक कि सोशल मीडिया पोस्ट भी उनकी टैलेंट और मेहनत पर हावी हो सकते हैं.”
लेकिन दफ्तरों में भी आम लोगों को कुछ ऐसा ही सामना करना पड़ सकता है, खासकर तब जब सोशल मीडिया या किसी और वजह से उनकी निजी जिंदगी ज्यादा सामने आती रहती है. ऐसे लोगों को सफल होने के लिए अपनी पब्लिक छवि और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाना सीखना जरूरी होता है.
तो फिर करियर पर बाहरी लोगों की राय के असर को कैसे कम किया जा सकता है?
चड्ढाम बताती हैं, “अपने आप को सिर्फ एक कर्मचारी नहीं, बल्कि एक ब्रांड के तौर पर देखें.” ये सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी प्रतिभा पर ध्यान रहे, इन तरीकों को अपनाएं:
पेशेवर रवैया जरूरी: निजी और पेशेवर दोनों जिंदगी में ईमानदारी से पेश आएं. भरोसेमंद और साथ में काम करने में आसान इंसान की छवि बनाए रखें.
अपने आप में निवेश करें: अपने हुनर को लगातार तराशें और ज्ञान बढ़ाएं. अपने काम में सर्वश्रेष्ठ बनें.
हर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट आपके काम और जुनून को दिखाने का मौका है. इन प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल अपनी पब्लिक छवि को संवारने के लिए रणनीति से करें.
मजबूत रिश्ते बनाएं: अपने आसपास सपोर्टिव लोगों का जाल बनाएं, जिनमें मार्गदर्शक ( mentor), साथी कलाकार और आपके टैलेंट की कद्र करने वाले फैंस शामिल हों. ये लोग आपको इंडस्ट्री के उतार-चढ़ाव के बीच संभाल कर रखेंगे.
मीडिया की समझ रखें: इंटरव्यू और मीडिया appearances को संभालना सीखें. बातचीत को अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों की तरफ मोड़ें और निजी ड्रामे से बचें.
ये भी पढ़ें: क्या दूध वाली चाय सच में आपकी सेहत बिगाड़ रही है? जानें सच!