Bullet Train: मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का आगमन होने वाला है. इस परियोजना के तहत देश की पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (Bullet Train) मुंबई (Mumbai) से अहमदाबाद के गांधीनगर के बीच चलाई जाएगी. जिसका काम बड़ी तेजी से चल रहा है. आम जनता भी इस बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. ऐसे में हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ अब बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का इंतज़ार बहुत जल्द ही ख़त्म होने वाला है. जी हां, दरअसल देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन (Bullet Train) को दौड़ाने के लिए 100 KM का ब्रिज तैयार हो चूका है.
इस परियोजना पर काम कर रही नैशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने एक अपडेट साझा करते हुए कहा कि कॉरिडोर के लिए 100 किमी पुल और 230 किमी घाट का काम पूरा हो चुका है. गौरतलब है कि कॉर्पोरेशन ने पहले 1 किमी वायाडक्ट का काम 6 महीने में पूरा किया था. इसके बाद 50 किमी का काम पूरा करने में कॉर्पोरेशन को 10 महीने लगे थे, लेकिन इससे अगले 50 किमी का काम पूरा करने में कॉर्पोरेशन को केवल 6 महीने ही लगे. बता दें कि इस परियोजना के लिए NHSRCL कई ऐसी आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहा है, जो भारत में पहली बार इस्तेमाल की गई है.
ये भी पढ़ें: BMC: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी मुंबई की सड़कें नहीं हो रही हैं गड्ढा-मुक्त

First river bridge on bullet train corridor (Photo Credits: Web)
देश में पहली बार 40 मीटर लंबे फुल स्पैन के बॉक्स बनाए जा रहे हैं. इन स्पैन को लॉन्च करने के लिए फुल स्पैन लॉन्चिंग तकनीक (FSLM) और स्पैन बाय स्पैन लॉन्चिंग सेगमेंट का उपयोग साथ-साथ किया जा रहा है. मेट्रो के लिए जो ब्रिज बनते हैं उसमें जिस तकनीक से स्पैन लॉन्च होते हैं, उससे 10 गुना तेजी से हाई स्पीड रेल के स्पैन लॉन्च होते हैं.
यदि नैशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) इसी गति से काम करता रहे तो देशवासियों को जल्द ही बुलेट ट्रेन (Bullet Train) में सफ़र करने का मौका मिलेगा.