रिपोर्टर- रामकुमार गुप्ता
BMC: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा कई बार महानगरपालिका (BMC) को आदेश दिया गया है कि मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी मुंबई के कई इलाकों में रोड पर गड्ढे बने हुए हैं. जो बीएमसी (BMC) की लापरवाही का नतीजा है. ठीक ऐसा ही नजारा दहिसर पश्चिम वार्ड क्रमांक 1 स्थित आई सी कॉलोनी में देखने को मिला. जहां पर दोनों तरफ आरसीसी रोड बना दिया गया और बीच का रोड छोड़ दिया गया जिसमें गड्ढे बने हुए हैं. इन गड्ढों की वजह से स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है यही नहीं यहां बाइक से कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं.

Abhishek Ghosalkar (Former Corporator, UBT Shiv Sena)
शिवसेना (UBT) के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर ने आज दहिसर पश्चिम की सड़कों पर बढ़ रहे गड्ढों और सड़कों के आधे-अधूरे निर्माण कार्य को देख बीएमसी (BMC) पर सवालिया निशाना साधा है.
यह भी पढ़े: Mumbai, Thane, Palghar में 24-25 नवंबर को हो सकती है बेमौसम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Abhishek Ghosalkar (Former Corporator, UBT Shiv Sena)
ONTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के बाद मुंबई की सड़कों पर जितने भी गड्ढे हैं, BMC को उसे पाटने का काम करना चाहिए था, लेकिन BMC उसमें असफल रही है. आज मैं जिस सड़क पर खड़ा हूं, इस सीमेंट-कंक्रीट के रोड का काम तीन महीने पहले ही किया गया था. गड्ढों को अच्छी तरह से भरने के बजाए, सड़क पर बस सीमेंट का पैच लगा दिया गया है, जिस वजह से सड़क ऊपर-नीचे हो गयी है और एक्सीडेंट का खतरा बढ़ गया है. मैंने कई बार मुंबई महानगर पालिका को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है.
शिवसेना (UBT) पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के बाद भी बीएमसी के अधिकारी और ठेकेदार रास्ते को बनाने का काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से गाड़ियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है साथ ही कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं.