रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: चेंबूर स्थित आर सी एफ पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को गुरुवार, यानी कि 7 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया है, जो चेम्बूर में देशी पिस्टल बेचने आये हुए थे. दोनों आरोपियों के पास से 1 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम पप्पू बाबू मगरे, जिसकी उम्र 29 साल है और दूसरा अल्लारखा हजि मीयान शेख है, इसकी उम्र 24 वर्ष है.
पुलिस को कैसे मिली आरोपियों की जानकारी? (Mumbai Crime News)
आरसीएफ पुलिस को 1 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि एक आरोपी देसी पिस्टल के साथ चेंबूर में घूम रहा है. जिसके बाद चेंबूर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान 3 दिसंबर को आरोपी के चेंबूर में होने की जानकारी मिली. फिर क्या था, आरसीएफ पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब आरसीएफ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि इन दोनों आरोपियों ने देसी पिस्टल कहां से लाया था और चेंबुर में किसे बेचने वाला था.
Mumbai Crime News: मुंबई में आए दिन होने वाली क्राइम की घटनाएं मुंबईवासियों के दिल में डर बढ़ाने का काम कर रही है. कुछ दिनों पहले ही NCRB की रिपोर्ट ने भी इस बात को साबित कर दिया कि, आमतौर पर सेफ मानी जाने वाली मायानगरी असल में इतनी सेफ है नहीं, जितनी हम समझते हैं.
मुंबई को लेकर NCRB की क्राइम रिपोर्ट (Mumbai Crime News)
NCRB की क्राइम रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में साइबर क्राइम, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शहर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध इस बात को साबित करते हैं कि अब मुंबई भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गई है. न सिर्फ महिलाएं, बल्कि हर तरह के क्राइम के मामले में मुंबई आगे बढ़ रही है. साल 2020 में 4,583 मामलों से बढ़कर साल 2021 में 5543 हो गए. जबकि साल 2022 में 6176 हो गई. हलांकि हमेशा की तरह दिल्ली इस मामले में अब भी टॉप पर ही रही है, जहां साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ 14,158 अपराध दर्ज किए गए.