महाराष्ट्र

महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल! उद्धव ठाकरे गुट के कई नेता शिंदे गुट में जाने को तैयार?

उद्धव ठाकरे
Image Source - Web

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े भूचाल के आने की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि उद्धव ठाकरे को उनके ही गुट के कई नेता बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। जी हां, खबरों का बाजार इस बात को लेकर काफी गर्म है कि शिवसेना यूबीटी के कई विधायक, सांसद, विभाग प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारी भी जल्द ही शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थामने वाले हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना-यूबीटी के 7 विधायक और 5 सासंद शिंदे गुट की शिवसेना के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। शिंदे गुट के बड़े नेताओं की बात करें तो उनके सबसे विश्वासपात्र एक कैबिनेट मंत्री के बारे में कहा जा रहा है कि वो उद्धव गुट की पार्टी के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की तैयारी में जुटे हैं।

खबर तो यहां तक है कि आज, यानी कि 7 फरवरी को उद्धव ठाकरे के 9 पूर्व पार्षद शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम सकते हैं। इन पार्षदों के बारे में बताया जा रहा है कि वे संभाजीनगर महानगरपालिका के कई अहम पदों पर रह चुके हैं। कुछ दिनों पहले की ही बात है जब मुंबई की पार्षद राजुल पटेल ने भी उद्धव गुट का साथ छोड़कर शिंदे गुट का दामन थामा था।

TV9 भारतवर्ष में छपी खबर के अनुसार शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता किरण पावसकर ने दावा किया है कि उद्धव गुट के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं और वो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व का स्वीकारना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर विश्वास नहीं रह गया है। पावसकर ने ये भी बताया कि जल्द ही उन नेताओं के नाम सामने आएंगे।

वेल अब ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के कौन से बड़े नेता शिंदे गुट का दामन थामते हैं, और उद्धव गुट पर उसका कितना गहरा असर पड़ता है, क्योंकी महानगरपालिका चुनाव सिर पर है, और ऐसे में बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना यकीनन किसी भी पार्टी के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बदलापुर दुष्कर्म मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के माता-पिता ने मुकदमा लड़ने से किया इनकार

You may also like