Most Searched People 2023: हर साल गूगल अपनी इयर इन सर्च की लिस्ट जारी करती है, जिसमें ये बताया जाता है कि इस साल गूगल पर दुनिया भर के लोगों ने सबसे ज्यादा किसे सर्च किया. तो अपने इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस साल भी गूगल ने अपनी ईयर इन सर्च की लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले इस लिस्ट में टॉप पर जिसका नाम है, वो हैं एक बॉलीवुड एक्ट्रेस.
इस एक्ट्रेस को किया गया सबसे ज्यादा सर्च
गूगल के द्वारा जारी लिस्ट में जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम सबसे टॉप पर है, वो हैं कियारा आडवाणी. जी हां दोस्तों, दुनिया भर के लोगों ने साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा कियारा आडवाणी को सर्च किया है.

Image Source – Instagram
इन एक्टरों के नाम भी लिस्ट में शामिल
कियारा आडवाणी के अलावा गूगल के इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शुभमन गिल और एल्विश यादव के नाम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Ronit Roy को कोरोना महामारी में बेचनी पड़ गई थी अपनी गाड़ी, परेशानी में बॉलीवुड के इन सितारों ने दिया था साथ

Image Source – Web
गूगल पर इन भारतीय लोगों को किया गया सबसे ज्यादा सर्च
- कियारा आडवाणी
- शुभमन गिल
- रचिन रविंद्र
- मोहम्मद शमी
- एल्विश यादव
- सिद्धार्थ मल्होत्रा
- ग्लेन मैक्सवेल
- डेविड बैकहेम
- सूर्यकुमार यादव
- ट्रैविस हेड
इन एक्टरों के नाम भी शामिल

Image Source – Web
- जेरेमी रेनर
- जेन्ना ऑरटेग
- इचीकवा इन्नोसूक
- डैनी मास्टरन
- पेड्रो पास्कल
- जेमी फॉक्स
- ब्रेंडन फ्रासर
- रसेल ब्रांड
- मैट राइफ

Image Source – Web
बता दें कि कियारा आडवाणी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. पिछले साल ही 9 दिसंबर को उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी. दोनों पिछले काफी टाइम से रिलेशन में थे. हाल ही में कियारा आडवाणी ‘कॉफी विद करण 8’ के हालिया एपिसोड में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed: हेंगर के साथ पहन लिया शर्ट, अब उर्फी के इस अजीब फैशन को देख चकराया लोगों का सिर