Urfi Javed: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस अतरंगी फैशन क्वीन उर्फी जावेद जब भी निकलती हैं, लोगों को हैरान करके जाती हैं. उनके अजीबो गरीब फैशन लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर इस लड़की के दिमाग में कहां से आता है ये फैशन सेंस?
अब एक बार फिर से उर्फी ने ऐसा लुक अपनाया, कि देखने वालों का दिमाग चकरा गया. इस बार एक्ट्रेस ने सफेद रंग की शर्ट, वो भी टाय के साथ पहन ली. और वो भी हेंगर के साथ ही. आप ही खुद ही देखिये उर्फी के इस फैशनेबल शर्ट को.

Image Source – Web
शर्ट तो अच्छी खासी है, लेकिन उर्फी ने जिस तरह से इसे धारण किया है, वो बहुत ही ज्यादा अजीब है. दरअसल शर्ट को एक्ट्रेस ने पहना नहीं है, बल्कि यूं कह सकते हैं कि अपने गले में हेंगर के साथ शर्ट को मैडम ने टांग लिया है.

Image Source – Web
अजीबो-गरीब फैशन के मामले में उर्फी का दिमाग कुछ ज्यादा ही चलता है. तभी तो शायद ही कभी वो नॉर्मल कपड़ों में नजर आती ही नहीं हैं.

Image Source – Web
वैसे एक बात तो कहा ही जा सकता है, कि भले ही वो कुछ भी पहने, लेकिन इन्हीं ऊल-जुलूल फैशन की वजह से तो वो लाइम लाइट में आई हैं. इन्ही फैशन की वजह से तो उन्हें मीडिया अटेंशन भी देती है और बी-टाउन में बज क्रिएट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: महानायक ने बेटी को GIFT किया जुहू का बंगला ‘प्रतीक्षा’, जानिए क्या है इसकी कीमत?

Image Source – Instagram
अब जब मीडिया का अटेंशन मिलेगा, तो कोई भी फेमस तो होगी ही, सो उर्फी भी हो गईं. इसका नतीजा ये है कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फॉलोअर्स काफी हैं, जिसकी वजह से उनकी अच्छी-खासी इनकम तो हो ही जाती है.

Image Source – Instagram
भले ही लोग उर्फी जावेद के पहनावो पर कितने भी अटपटे कमेंट क्यों न करें, लेकिन एक्ट्रेस को तो व्यूज मिल ही जाते हैं. है न?
ये भी पढ़ें: Urfi Javed Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन, जानें क्या है उनकी कमाई का जरिया