मुंबई में ऑनलाइन ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सिर्फ एक लीटर दूध मंगवाने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में उनकी पूरी उम्रभर की जमा-पूंजी लुट गई। महिला ने अनजाने में अपनी बैंक जानकारी साझा कर दी और महज दो दिनों में 18.5 लाख रुपये उनके खाते से गायब हो गए।
ये चौंकाने वाली घटना वडाला इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, 4 अगस्त को महिला को एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को दूध कंपनी का एग्जीक्यूटिव बताया और अपना नाम ‘दीपक’ बताया। उसने महिला को भरोसे में लेकर एक लिंक भेजा और कहा कि दूध ऑर्डर करने के लिए उन्हें अपनी जानकारी भरनी होगी।
जैसे ही महिला ने वो लिंक खोला और डिटेल्स डालीं, ठगों ने उनके बैंक खाते पर कब्जा जमा लिया। धीरे-धीरे उनके सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए गए और महिला देखते ही देखते 18.5 लाख रुपये गंवा बैठीं।
ये मामला साइबर ठगी का ताजा उदाहरण है, जो लोगों को सतर्क करता है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऐप पर अपनी बैंकिंग डिटेल्स साझा न करें। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और लोगों से अपील कर रही है कि ऐसे जालसाजों से सतर्क रहें।
ये खबर हमें सावधान करती है कि डिजिटल सुविधा जितनी आसान है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है अगर हम सतर्क न रहें तो।
ये भी पढ़ें: Mumbai Landslide: मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही, विक्रोली में भूस्खलन से दो की मौत