मुंबई

Mumbai SRA Project: अब 5 साल में ही बेच पाएंगे SRA के घर, दोनों सदनों में पारित हुआ विधेयक

Mumbai SRA Project
Image Source - Web

Mumbai SRA Project: उन मुंबईकरों के लिए गुज न्यूज है, जिनके घर SRA के अंतर्गत आते हैं. खबर ये है कि अब आप अपने SRA वाले घर को 10 साल के बदले मात्र 5 साल के बाद ही बेच सकेंगे. इस बात की जानकारी खुद आवास मंत्री अतुल सावे ने देते हुए बताया कि महाराष्ट्र स्लम विधेयक 2023 विधानमंडल के दोनों सदनों में पारित हो गया है.

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से SRA के घरों को बेचने की अवधि को लेकर जन प्रतिनिधियों और कई संगठनों द्वारा मांग की जा रही थी, जिसपर राज्य सरकार ने अब फैसला ले लिया है. हालांकि कुछ दिनों पहले अतुल सावे की ओर से कहा गया था कि SRA के घरों को बेचने की समय सीमा 10 से कम कर 7 साल की जाएगी, लेकिन मुंबई के भाजपा विधायक और विभिन्न संगठनों ने इसकी लॉकिंग अवधि को 7 नहीं, बल्की 5 साल करने की मांग की थी, जिसपर महाराष्ट्र सरकार ने सहमति जताते हुए आश्वासन दिया था कि इन मांग पर कानूनी सलाह लेकर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Third Mumbai: मुंबईवासियों के लिए Good News, जल्द बनने वाली है ‘तीसरी मुंबई’, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

अब हो गया फैसला (Mumbai SRA Project)

राज्य आवास मंत्री अतुल सावे ने अब इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, 19 दिसंबर 2023 को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में SRA के घरों को 5 साल में बेचने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे विधानमंडल के दोनों सदनों में पारित कर दिया गया. अब ये निर्णय हो चुका है कि SRA के घरों को 10 की बजाय 5 साल के बाद ही बिना किसी परेशानी के बेचा जा सकेगा.

2.50 लाख फ्लैट मालिकों को मिलेगा फायदा

राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य और खासतौर पर मुंबई के करीब 2.50 लाख फ्लैट मालिकों को फायदा मिलेगा. आने वाले दिनों में फ्लैट धारकों का आधार नंबर इससे लिंक किया जाएगा, ताकि योजना का दुरुपयोग करने वालों पर रोक लगाई जा सके. (Mumbai SRA Project)

ये भी पढ़ें: Mumbai BMC News: नाले में कचरा डालना अब पड़ेगा महंगा, BMC करेगी दंडात्मक कार्रवाई

 

You may also like