रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai News: मुंबई से एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पतंग के धागे की चपेट में आने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना कल, यानी कि रविवार शाम करीब 5 बजे की है जब काम से घर जाते वक्त विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ये हादसा हुआ. हादसे में एक व्यक्ति के गर्दन में नायलॉन का धागा लिपट गया, जिससे वो बुरी तरीके से घायल हो गया है. घायल बाइक सवार की पहचान जालिंदर भगवान नेमाने के रूप में की गई है, उनकी उम्र 41 वर्ष बताई जा रही है. सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत पीड़ित व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
कुछ दिनों पहले इस तरह के हासदे में एक पुलिस कॉन्सटेबल की जा चुकी है जान
बता दें कि ये इस तरह का पहला हादसा नहीं है, जब कोई शख्स पतंग के धागे की चपेट में आया हो. इससे कुछ दिनों पहले की बात है, जब वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर नायलॉन का धागा लगने के कारण एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई थी. वो भी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में पतंग का धागा आकर उनके गर्दन में लिपट गया, जिसकी वजह से मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस तरह महज कुछ ही महीनों के अंदर ये इस तरह की दूसरी घटना है, जिसमें पतंग के धागे के कारण कोई मौत के घाट उतर गया, तो कोई जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई की सड़कों पर रोमांस, स्कूटी पर इश्क फरमा रहे कपल का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस
इन घटनाओं को देखते हुए इतना तो यकीन से कहा जा सकता है कि आज भी मुंबई में चाइनीज मांझा को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, जिसपर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. वेल ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि मुंबई पुलिस इसपर क्या कार्रवाई करती है और इस तरह के खतरनाक धागा बेचने वालों पर लगाम कैसे और कब लगाती है?
ये भी देखें: Mumbai Crime News: नव सिखिये डॉक्टर ने घर में बनाया था ड्रग्स बनाने का लैब, पुलिस ने हाई क्वालिटी के ड्रग्स के साथ किया भंडाफोड़