मुंबई

Mumbai News: मुंबई की सड़कों पर रोमांस, स्कूटी पर इश्क फरमा रहे कपल का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस

Mumbai News

Mumbai News: मायानगरी मुंबई से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में चलती स्कूटी पर सवार एक कपल शॉल ओढ़कर इश्क फरमाता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख पाएंगे कि शहर की व्यस्त सड़क पर एक शख्स स्कूटी चला रहा है और उसकी गोद में उसकी पार्टनर बैठी है. दोनों ने शॉल ओढ़ रखा है और इश्क फरमाने में मशगूल नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन रोड का है. इस वीडियो के वायरल होते ही मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Navi Mumbai News: नवी मुंबई में बने 400 से अधिक सार्वजनिक शौचायल, Google मैप पर भी किया है चिन्हित

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, उसे हैरानी हो रही है. सोचने वाली बात है कि कैसे कोई इतना ज्यादा लापरवाह हो सकता है. वीडियो में लड़की स्कूटी चला रहे अपने पार्टनर की गोद में उल्टी दिशा में बैठी है और दोनों ने खुद को शॉल से ढका है. यहां तक कि स्कूटी चला रहे लड़के ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है.

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स इस कपल पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. हालांकि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी कहा है कि संबंधित ट्रैफिक डिवीजन को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.

ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे सड़क पुल पर ऑटो, बाइक को इजाजत नहीं, स्पीड लिमिट हुई तय

You may also like