Devendra Jhajharia: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। ऐसे में अब बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में जिस नाम की चर्चा हो रही है, उनमें से एक जाने माने एथलीट देवेंद्र झाझड़िया का भी है, जिन्हें राजस्थान के चुरु से बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Image Source – Web
गौरतलब है कि देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) पैरालंपिक जैवलिन थ्रो से जुड़े हैं। साल 2004 के ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक, जो कि एथेंस में हुआ था में भाला फेंक में उन्होंने अपना पहला स्वर्ण जीता और देश के लिए पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे विजेता बने। आजतक के इतिहास में देवेंद्र झाझड़िया एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने ओलंपिक/पैरालंपिक में दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते हैं।
ये भी पढ़ें: BMC ने मध-वर्सोवा केबल ब्रिज के लिए जारी किया 1800 करोड़ का टेंडर

Image Source – Web
देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को टिकट देने के साथ ही चुरू के दो बार सांसद रह चुके राहुल कास्वां का पत्ता बीजेपी ने काट दिया है। इस साल वहां से उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। ऐसे में ये सीट काफी दिलचस्प बन जाता है, दो साल तक सांसद रह चुके राहुल कास्वां को हटाकर जिस देवेंद्र झाझड़िया पर बीजेपी ने भरोसा जताया है, वो भरोसा जीत पाने में सफल होते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने गोदरेज इंडस्ट्रीज को इनकम टैक्स के नोटिस से दी राहत, जानें क्या है पूरा मामला